अमरावती

49600 परिवारों को वितरित की किराणा किट

उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने राणा दंपत्ति का किया अभिनंदन

विधायक रवि राणा ने किया वादा पूरा
बकाया परिवारों को जल्द ही घर पहुंचाकर दी जायेगी
युवा स्वाभिमान के 300 कार्यकर्ता दिन रात कर रहे है मेहनत
अमरावती दि. 28- बोले तैसा चाले इस घोष वाक्य को लेकर चलनेवाले विधायक रवि राणा ने 49600 परिवारों में किराणा किट बाटकर उनकी दीपावली खुशियों से भरी एक लाख परिवारों तक किराणा किट पहुंचाने का वादा करनेवाले राणा जल्द ही बकाया परिवारों तक अपने युवा स्वाभिमान के 300 कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंचायेगे. राणा दंपत्ति के इस सेवाभावी उपक्रम को देखते हुए उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने फोन पर राणा दंपत्ति का अभिनंदन किया.
यशोदानगर, गांधी आश्रम, माधवखोरी, शिवाजीनगर, चौरे नगर, जेवडनगर, किरण नगर, सुशील नगर, राजापेठ, झेंडा चौक, बेलपुरा, स्वीपर कॉलोनी, दरोगा प्लॉट, सबनिस प्लॉट, कल्याण नगर, पुरानी बस्ती, नई बस्ती बडनेरा, झिरी परिसर, मिलचॉल बारीपुरा, माताफैल, सातुर्णा, अकोली, म्हाडा कॉलोनी, फ्रेजरपुरा, भानखेडा, कस्तुरा, अंजनगांव बारी, मोगरा, हातला, पार्डी, उदखेड, गोविंदपुर आदि क्षेत्रों में किराणा वितरित किया गया. बकाया क्षेत्रों में किराणा किट आगामी 20 से 25 दिन में या 1 लाख परिवारों को किराणा किट मिलने तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ऐसा रवि राणा ने बताया.
दीपावली के दिनों में 300 स्वाभिमानी कार्यकर्ता अपने घर के काम छोडकर सेवाभावी व सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहे थे. इसी वजह से इतने कम दिनों में दीपावली से पूर्व इतने परिवारों तक किराणा बाट पाए और जरूरतमंद गरीबों की दीपावली मिष्ठान्नयुक्त हो पायी, ऐसा प्रतिपादन सांसद नवनीत राणा ने व्यक्त किया. किराणा प्राप्त करनेवाले हजारों परिवारों ने विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा का आभार माना.

Back to top button