अमरावती

शार्ट सर्किट से किराणा दुकान जलकर खाक

4 लाख का नुकसान, काकडा गांव की घटना

अमरावती/दि.6- अचलपुर तहसील के काकडा गांव मेें देर रात के समय अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण एक किराणा दुकान में भीषण आग लगी. इस आग मेें दुकान की पूरी सामग्री जलकर खाक हो गई. जिसके कारण दुकान मालिक शेख आशिक को करीब 3 से 4 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.
कुष्ठा रोड निवासी शेख आशिक शेख इस्माइल की काकडा गांव में किराणा दुकान है. वे किराणा दुकान बंद कर पीछे घर में सो रहे थे. देर रात के समय अचानक शार्ट सर्किंट होकर पूरी किराणा दुकान का सामान जलकर खाक हो गया. सुबह नींद खुलने पर यह हकीकत सामने आयी. इस आग में शेख आसिफ को 3 से 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. इस आग के चलते शेख आशिक के परिवार पर भारी आर्थिक संकट गहराने लगा है. उनके परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र रास्ता किराणा दुकान थी. पथ्रोट पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया है.

Back to top button