अमरावती

रामरोटी कार्यक्रम में किरीट गढ़िया का सत्कार

डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल का उपक्रम

अमरावती/दि.31- रामधुन, ऑर्केस्ट्रा, गरबा गायक मिलनसार किरीट गढ़िया के जन्मदिन अवसर पर सुरेश ठक्कर परिवार की ओर से भक्तिधाम में रामरोटी का वितरण किया गया. इस समय अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उपस्थित डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल की ओर से धीरुभाई सांगानी और दीपक दारव्हेकर ने शाल व किताबें भेंट कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर लक्ष्मण तडस, प्रभा आवारे, सुभाष गावपांडे, अविनाश राजगुरे, उमेश व ज्योति वैद्य, भुवनेश व वसंत जोशी, प्राचार्य संजय शिरसाट, प्राचार्य अनिल पंड्या, हसमुख करिया, दिलीपभाई पोपट, डॉ. गोविंद कासट सहित नरोत्तम सेठिया, अमृतभाई पटेल, अरुणभाई टांक, हरीश लाठिया आदि उपस्थित थे.

Back to top button