किरीट सोमय्या पहुंचे भाजपा उपाध्यक्ष विक्रम पाठक के घर
परिवार के सदस्यों ने किया सत्कार
अंजनगांव सुर्जी /दि. 13 – सांसद किरीट सोमय्या आज बांग्लादेशी-रोहिंग्या मामले में जानकारी लेने के लिए अंजनगांव सुर्जी पहुंचे थे. उन्होंने अंजनगांव तहसील कार्यालय में जांच समिति के साथ चर्चा करने के बाद अंजनगांव के बालाजी कृषि केंद्र संचालक तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम पाठक के निवासस्थान पहुंचकर भेंट की. इस अवसर पर पाठक परिवार की तरफ से उनका शाल-श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.
सांसद किरीट सोमय्या ने अंजनगांव में 1100 रोहिंग्या व बांग्लादेशियों को जन्म दाखिले दिए जाने का आरोप किया था. उनके इस आरोप के बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई थी. इसके लिए जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने जांच समिति नियुक्त की है. किरीट सोमय्या अपने नियोजित दौरे के मुताबिक आज सुबह अंजनगांव पहुंचे. 10.30 बजे उन्होंने शासन नियुक्त जांच समिति से तहसील कार्यालय में भेंट कर उनसे एक घंटे तक चर्चा की. पश्चात वे अंजनगांव निवासी बालाजी कृषि केंद्र के संचालक, आरएसएस कार्यकर्ता व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विक्रम पाठक के देवनाथ मठ से सटकर स्थित निवासस्थान पहुंचे. उनके साथ अंजनगांव के पूर्व नगराध्यक्ष एड. कमलकांत लाडोले भी थे. इस अवसर पर विक्रम पाठक ने किरीट सोमय्या का शाल-श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. विक्रम पाठक के साथ उनके भाई विजय, विवेक, विनय, बहन राजश्री, जयश्री, मंजुश्री और विक्रम की बेटियां वैष्णवी व तेजश्री पाठक भी उपस्थित थी. करीबन एक घंटे तक भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमय्या ने पाठक परिवार से चर्चा की. इस अवसर पर भाजपा के नितिन पटेल, मनीष मेण, एड. पद्माकर सांगोले, हरीश्चंद्र गायगोले, सुधीर गोडे, रवि गोडे, आशीष टिपरे, श्याम गुजर, मनोहर भावे, मिलिंद गोतमारे सहित भाजपा पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.