अमरावती

शहीदों के सरताज गुरु अरजनदेवजी के शहीदी दिन पर कीर्तन दिवान

बडनेरा गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार में आयोजन

अमरावती/दि.24- शहीदों के सरताज धनश्री गुरु अरजनदेवजी के शहीदी दिन के अवसर पर बडनेरा गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार में कीर्तन दिवान का आयोजन किया गया था. शाम 7 से रात 9 बजे तक भाई प्रदीपसिंगजी ने अपनी मधुर वाणी में गुरुजी की शहादत का इतिहास एवं कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया.
रात 9 बजे कीर्तन की समाप्ति के बाद गुरु का लंगर आयोजित किया गया था. इस धार्मिक कार्यक्रम में सीख समाज बंधुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर लाभ उठाया. इस समय रणजीतसिंग, कुलबीरसिंग, स्वर्णसिंग, गुरुमितसिंग, हरप्रितसिंग, हरभजनसिंग, गुरुदयाल सिंग, तेजवंत सिंग, रिंकू होरा, नवलजीत सिंग, संगत सिंग, मलकु सिंग, अख्तर सिंग, हजुर सिंग, तिरथ सिंग, शैलेंद्र सिंग, गुरुदयाल सिंग, शरणपाल सिंग, मनप्रीत होरा, सुजान सिंग, भूपेंद्र सिंग, सुरजीत कौर, कमलेश कौर, सतनाम कौर सलूजा, सतनाम कौर हुडा, रमजीतकौर, रिजक कौर, रणजीत कौर, गगन कौर, संजम हुडा, मिन्नी हुडा, सिल्की कौर, मनप्रीत सलुजा, प्रकाश कौर, खुशी जेठी, प्रीती भगत, रेनी होरा, नंदा परिवार, उबोवेजा परिवार, अजिंदरसिंग मोंगा, गुरमितकौर मोंगा एवं सिंधी समुदाय से भी संगत उपस्थित रही.

Back to top button