अमरावती

गुरुग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पुरब पर कीर्तन समागम

गुरुव्दारा गुरुसिंह सभा का आयोजन

अमरावती-/ दि.12  गुरुग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पुरब निमित्त शनिवार को गुरुव्दारा गुरुसिंह सभा व्दारा दो दिवसीय कीर्तन समागम का आयोजन किया गया था. कीर्तन से संपूर्ण सभा निहाल हुई. स्थानीय बुटी प्लॉट स्थित गुरुव्दारा गुरुसिंह में यह आयोजन किया गया था. कीर्तन की शुुरुआत शनिवार को हुई. शाम को भाई भुपेंद्र सिंग का कीर्तन दिवाना हुजुरी जत्था हुआ. रात 8 बजे जीवनभाई अमरजित सिंग (पटियाला वाले) का कीर्तन तथा रात 9.30 बजे गुरु लंगर के साथ समाप्ती हुई.
रविवार 11 सितंबर को सुबह 8 बजे सुखमनी साहिब का पाठ हुआ. सुबह 9.15 बजे भाई भेपेंद्र सिंग का कीर्तन दिवानी हुजुरी जत्था सुबह 10 बजे पटियाला वाले भाई अमरजित सिंग का कीर्तन, सुबह 11.30 बजे गुरु लंगर के साथ समाप्ती हुई. शाम 7 बजे भाई भुपेंद्र सिंग का कीर्तन दिवान हुजुरी जत्था, रात 8 बजे भाई अमरजित सिंग का कीर्तन दिवान, रात 9.30 बजे गुरु के लंगर से दो दिवसीय कीर्तन का समापन किया गया.
दो दिवसीय कीर्तन के लिए विशेष रुप से पधारे भाई अमरजित सिंग (पटीयाले वाले) का गुरुव्दारा श्री गुरुसिंह सभा की ओर से स्वागत किया गया. इस अवसर पर गुरिदंरसिंह बेदी, राजेंद्रसिंह सलुजा, डॉ. निकु खालसा, जगविंदरसिहं सलुजा, अमरज्योतसिंह जग्गी, दिलीपसिंह बग्गा, रविंद्रसिंह सलुजा, रत्नदीपसिंह बग्गा, हिमिंदरसिंह पोपली, नरेंद्रपालसिंह अरोरा, हरविंदरसिंह राजपुत, बलदेवसिंह बग्गा, अमरजितसिंग जुनेना, अजिंदरसिंग मोगा, राजसिंग छाबडा उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button