अमरावती/दि.28 – राकांपा विधायक अमोल मिटकरी एक तरह से कीर्तनकार है. जिन्हें राजनीति और सरकार कामकाज के बारे में कुछ नहीं समझता. अत: उन्होंने खुद को प्रसिद्धि दिलाने हेतु व्यर्थ की बाते नहीं कहनी चाहिए. इस आशय के शब्दों में बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलिय विधायक रवि राणा ने विधायक मिटकरी पर पलटवार किया.
उल्लेखनीय है कि, महाविकास आघाडी की सरकार के समय विधायक मिटकरी द्बारा हमेशा सरकार की प्रशंसा की जाती थी और उस समय उन्होंने हनुमान चालिसा के पठन को लेकर राणा दम्पति की आलोचना की थी. साथ ही इन दिनों वे भाजपा व शिंदे गुट के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की आलोचना करते है और अब उन्होंने चना खरीदी की पंजीयन प्रक्रिया को लेकर विधायक राणा की आलोचना की. जिस पर जवाब देते हुए विधायक राणा ने कहा कि, मविआ सरकार रहते समय 33 महिने तक किसानों के हाल बेहाल होते रहे, तब राज्य के मुख्यमंत्री अपने घर से बाहर भी नहीं निकलते थे. लेकिन आज राज्य सरकार द्बारा किसानों के मुद्दे पर तुरंत फैसले लिए जाते है. यह बात शायद कीर्तनकार मिटकरी को दिखाई नहीं देती.