अमरावतीविदर्भ

कीर्तनकार ने माता-पिता को ही दिखाया घर के बाहर का रास्ता

रासेगांव की दुखभरी घटना

प्रतिनिधि/ दि.४ पथ्रोट– अपने कीर्तनों के माध्यम से माता-पिता की महिमा बताने वाले कीर्तनकार ने ही अपने माता-पिता व छोटे भाई को घर के बाहर का रास्ता बताते हुए घर से निकाल दिया, ऐसी दुखभरी कहानी पथ्रोट के समीप स्थित रासेगांव में घटी. मकान अपने नाम पर करने के लिए कीर्तनकार निवृत्त नवलकर ने कल सोमवार को ऐसा कदम उठाया. निवृत्ती नवलकर ने माता-पिता के साथ छोटे भाई को ही घर से बाहर नहीं निकाला बल्कि घर का सामान भी फेंक दिया तब पिता दादाराव नवलकर ने बडे बेटे निवृत्ती नवलकर, बहु, बेटे के साले राहुल घुरडे के खिलाफ शिकायत दी. शिकायत के अनुसार दोनों में मकान को लेकर विवाद हुआ. जिसमें आरोपी ने घर का सामान बाहर फेंका. फेंकते वक्त पडोसी मोबाइल में तस्वीर खिच रहे थे तब तीनों आरोपियों ने गालिगलौच कर चाकू से गला काटकर मारने की धमकी दी. पथ्रोट पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर दफा २९४ के तहत अपराध दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.  जांच के बाद होगी कार्रवाई कीर्तनकार ने माता-पिता के साथ छोटे भाई को घर से बाहर निकाला ऐसी शिकायत प्राप्त हुई है. मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी. – मनोज चौधरी, थानेदार पथ्रोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button