अमरावती

‘कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है…’

अग्रवाल सखी मंच व जागृति महिला मंडल द्बारा

एक शाम बाबा श्याम के नाम’
महाराजा अग्रसेन जयंती निमित्त आयोजन
अमरावती/दि.26-  श्याम बाबा के भजन भक्तों में उत्साह उमंग भर देते है. उनके भजनों को सुनकर पूरा परिसर भक्ति के रंग मेें रंग जाता है. बाबा के भजनों से मन प्रसन्न हो जाता है. ऐसा लगता है कि, मानो जीवन के सारे कष्ट दूर हो चुके है. इसी भक्ति के रंग में फिर एक बार अग्रबंधुओं को रंगते हुए इंदिर निवासी विशु सौरभ शर्मा ने अपने बाबा के भजनों का रंग भरा. ‘मन की बाता सावरियां ने आज सुनाकर देख लें…’ जैसे एक से बढकर एक भजन प्रस्तुति से सभी झूमने-थिरकने लगे.
अग्रसेन भवन में सजा श्याम दरबारस्थानीय अग्रसेन भवन में शनिवार की शाम श्याम बाबा का दरबार सजा. महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल सखी मंच तथा जागृति महिला मंडल द्बारा आयोजित ‘एक शाम बाबा श्याम के नाम’ ने इंदौर निवासी विशु सौरभ शर्मा ने भजनों का सुरिला समां बांधा. सभी सखियों एवं महिलाओं ने लाल साडियां पहनकर एवं पुरुषों ने सफेद कुर्ता पहनकर कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज की.
दिव्य झांकी व छप्पन भोग
श्याम बाबा की दिव्य झांकी, अखंड ज्योत जलाकर छप्पन भोग लगाया गया. जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा हेमलता नरेडी, अनिल नरेडी, अग्रवाल सखी मंच की अध्यक्षा आरती केडिया, प्रकाश केडिया दम्पति को बाबा की आरती का सम्मान प्राप्त हुआ. पश्चात उपस्थिति वाद्यवृंदों ने भजन गाये. ‘कीर्तन का है श्याम बाबा आज थाने आनो है…, श्याम सुमीरन में ताकद बडी भजले…’ यह गीत प्रस्तुत कर समा बांधा. पश्चात सौरभ शर्मा के भजन प्रस्तुत हुए. शाम 6.30 बजे से भव्य आयोजन के साथ सर्वप्रथम सौरभ शर्मा ने माता शारदा, भगवान गणेश, बाबा श्याम के नामस्मरण के साथ हमारे सारे कष्ट दूर करें, ऐसी कामना की. जिसके साथ ही भजनों का सिलसिला शुरु हुआ. जिसमें ‘बाबा आया है मेरे बाबा आया है, छोड के अपनी खाटू नगरीया निर्धन की कुटिया मेें…, मेरे सरकार आये है, लगे कुटिया भी दुल्हन सी मेरे सरकार आये है…, जाने कितने दिनों के बाद मारे घर श्याम आये…, मन की बाता सावरियां ने आज सुनाकर देख लें…, रिश्ता सबसे प्यारा श्याम हमारा…, मैं हारा हूं तू हारे का सहारा है…, खाटु वाले तेरी याद सताये…, तुही श्याम बनजा मेरा सहारा…, श्याम बाबा दया करो इस तासपर सब तासपर…, सांवरे की महफिल को मेरा सांवरा सजाता है…’. जैसे भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत की. उनके एक से बढकर एक भजनों को सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये थे. सभी उनकी एक आवाज पर नाचते गाते नजर आये. पूरा परिसर भक्ति में रंग गया.
जागृति और सखी मंच की उपस्थिति
जागृति महिला मंडल अध्यक्षा हेमलता नरेडी, सचिव मंजू मालेगांवकर, सखी मंच की अध्यक्षा आरती केडिया, सचिव राधिका गोयनका, कोषाध्यक्ष ममता अग्रवाल, पीआरओ योगिता भारतीया द्बारा सफलतापूर्वक आयोजन के लिए उनकी सराहना की गई. कार्यक्रम में जय अग्रवाल, गायत्री बगडिया, पायल केडिया, मंजू केडिया, मंजू ककरानिया, सुनीता भारतीया, प्रियंका मोर, मिनाक्षी मोर, अभिलाषा अग्रवाल, प्रकाश केडिया, अग्रवाल समाज अध्यक्ष रवि खेतान, सचिव विनोद सरकीवाला, कोषाध्यक्ष सतीश गोयनका, मुरारी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष कैलाशबाबू अग्रवाल, रमेश जगदीशप्रसाद अग्रवाल, विजय अग्रवाल के.बी., विजय रोहतास अग्रवाल, संजय अग्रवाल तलवेल, संजय कंसल, सतीश अग्रवाल गब्बर, कैलाश केडिया, राजेश अग्रवाल, अजय चौधरी, नितिन अग्रवाल, संकेत गोयनका, संजय नांगलिया, प्रशांत अग्रवाल, प्रकाश केडिया, प्रशांत अग्रवाल, प्रशांत पचेरीवाला, विजय बंसल, संजय झूनझूनवाला ने इस कार्यक्रम के लिए महिला मंडल को विशेष सहयोग दिया. साथ ही शिवकुमार केडिया, सुनील अग्रवाल, अनिल नरेडी, राजेश अग्रवाल, हरीश अग्रवाल इन प्रोयोजकों ने भी कार्यक्रम की सफलतार्थ अहम भूमिका निभाई.

Related Articles

Back to top button