अमरावतीमहाराष्ट्र

गुरुकुंज मोझरी में किसान ग्रामनाथ पुरस्कार वितरित

115 वीं ग्राम जयंती अवसर पर आयोजन

अमरावती/दि.2– राष्ट्रसंत की कर्मभूमि गुरुकुंज मोझरी में 115 वां ग्राम जयंती महोत्सव संपन्न हुआ. 27 से 30 अप्रैल तक ग्राम जयंती प्रचारार्थ बाइक रैली, सामूहिक ग्रामगीता पठन व मार्गदर्शन, ज्ञान यज्ञ समापन, महासमाधि अभिषेक पूजन व तीर्थस्थापना, अखंडविना प्रारंभ सामुहिक ध्यान व चिंतन, खंजिरी भजन, सत्संग, श्री गुरुदेव अध्यात्म सत्संग मंडल गुरुदेव नगर द्वारा सामूहिक प्रार्थना व मार्गदर्शन, प्रबोधन, किर्तन ग्रामसफाई, पालकी दिंडी, प्रतिमा शोभायात्रा आदि कार्यक्रम संपन्न हुए. इस साल तुकडोजी महाराज की महासमाधि के सामने 5 ईमानदार व परिश्रमी किसानों को ग्रामनाथ किसान सम्मान देकर सत्कार व गौरव किया गया. पिंपरी पूर्णा के पुष्पक श्रीरामजी खापरे, शिवणगांव के नितीन सुरेशराव कुरवाडे, शिरजगांव मोझरी की माधुरीताई विश्वासराव कडू, गुरुदेव नगर के देवेंद्र प्रभाकरराव ठाकरे, रघुनाथपुर के सतीशराव आबाराव बाविस्कर इन किसानों को राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की समाधि के सामने शॉल, श्रीफल, सम्मानचिह्न, प्रत्येक 1 हजार रुपए, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की प्रतिमा, आयुर्वेदिक किट, व ग्रामगीता देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर पुष्पाताई बोंडे, लक्ष्मणराव गमे, दामोदर पंत पाटील, प्रकाश महाराज वाघ, जनार्धनपंथ बोथे, प्रा. सुहास टप्पे उपस्थित थे. इस महोत्सव में सभी भक्तगण उपस्थित थे. सत्कार कार्यक्रम के पश्चात हभप सुशील वणवे महाराज का काले का कीर्तन हुआ. कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम के लिए सभी गांव के युवा, महिलाओं ने भरपूर सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button