चांदूर रेल्वे तहसील कार्यालय पर किसान पेन्शन मोर्चा
जनता दल (सेक्युलर)द्वारा पूर्व विधायक स्व.पांडुरंग ढोले की स्मृति में आयोजन

चांदूर रेल्वे/दि.2-निराधारों की पेंशन कम से कम तीन हजार व किसान- खेत मजदूरों की पेंशन की मांग के लिए जनता दल (सेक्युलर) के जिलाध्यक्ष प्रभाकर भगत के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर किसान पेंशन मोर्चा धमका.
जनता दल (सेक्युलर) की ओर से पूर्व विधायक स्व. पांडुरंग ढोले की स्मृति में किसान पेन्शन मोर्चा का आयोजन किया गया था. इस निमित्त साहेबराव शेलके की अध्यक्षता में आयोजित सभा में विलास काले, उत्तमराव गुल्हाने, महमूद हुसैन, नितीन गवली, एड. शिवाजी देशमुख, संजय डगवार, अंबादास हरणे, रमेश कुबडे, रामभाऊ केणे आदि ने अपने विचार व्यक्त किए.
श्रावण बाल व संजय गांधी निराधार योजना का अनुदान बढ़ाकर तीन हजार रुपए करने, किसान, खेत मजदूरों को हर महीने पांच हजार रुपए पेन्शन, ओबीसी को घरकुल मिलने हेतु आर्थिक मदद, ओबीसी को वयक्तिक लाभ की योजना स्प्रे पंप, ताड़पत्री, टीन, खेती के औजार, बिजली दर कटौती, शहरी झोपड़पट्टी की जगह पर कायम पट्टे व घरकुल योजना, नये आवेदन मंजूर कर निराधारों को पेन्शन, श्रावणबाल पेन्सन की आयु सीमा 60 की जाये, वहीं निराधारों को मानधन प्रत्येक महीने की 5 तारीख को मिले आदि मांगें की गई. इस समय दादाराव डोंगरे, ज्ञानेश्वर भोगे, विनोद सुरटकर, राजेन्द्र हेरोडे, देवीदास शेबे, भीमराव खलाटे, कांचन सोलंके, किसान, खेत मजदूर उपस्थित थे.