* तहसील खरीफ सीजन नियोजन कार्यशाला
चांदूर रेलवे/ दि.21 – पारंपारिक खेती करते समय किसान रासायनिक खादों का उपयोग कम करे और जैविक खाद का उपयोग अधिक बढाए. रासायनिक छिडकाव के कारण फल, सब्जी, अनाज, के माध्यम से जहरीला पदार्थ शरीर में जाकर कई गंभीर बीमारियां होती है. इसके कारण गलत बात न करते हुए उचित तरीके से व नियोजनबध्द खेती करे, ऐसा आह्वान विधायक प्रताप अडसड ने किया.
तहसील कृषि अधिकारी व पंस कृषि अधिकारी व्दारा संयुक्त रुप से चांदूर रेलवे के तहसील कार्यालय स्थित सभागृह में तहसील खरीफ सीजन नियोजन कार्यशाला 2022 का आयोजन किया गया था. इस समय वे बतौर अध्यक्ष के रुप में बोल रहे थे. प्रमुख मेहमान के रुप में चांदूर रेलवे पंस सभापति सरिता देशमुख, उपसभापति प्रतिभा डांगे, भाजपा तहसील अध्यक्ष संजय पुनसे, प्रा.जितेंद्र दुर्गे, तहसील कृषि अधिकारी राजेश बांबल, जिला कृषि विकास अधिकारी जी. टी. देशमुख, कृषि अधिकारी अजय तलेगांवकर उपस्थित थे. संचालन कृषि सहायक अमोल चोपडे ने किया. आभार पंस कृषि अधिकारी प्रकाश खोबरखेडे ने माना. इस कार्यशाला में किसान, कृषि सहायक, भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.