अमरावती से भी शुरू होगी किसान रेल सेवा
प्रा. दिनेश सूर्यवंशी के पत्र की केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ली दखल
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – इस समय केंद्र सरकार द्वारा किसानोें की उपज व उत्पादनों को सही समय पर देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित बाजारों तक पहुंचाने हेतु भारतीय रेल (Indian Railway) के सहयोग से किसान रेल चलायी जा रही है. इस व्यवस्था के तहत विदर्भ क्षेत्र से भी किसान रेल सेवा (Kisan Rail Service) चलायी जानी चाहिए, क्योकि पश्चिम विदर्भ के पांचों जिलोें में बडे पैमाने पर साग-सब्जियां, फल व अनाज का उत्पादन होता है.
अत: विदर्भ क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए अमरावती से किसान रेल सेवा उपलब्ध हो. इस आशय की मांग भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को पत्र लिखा था. जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी (Gadkari) द्वारा बेहद सकारात्मक भूमिका अपनाते हुए रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर विदर्भ क्षेत्र से किसान रेल चलाये जाने का निवेदन किया गया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रा. दिनेश सूर्यवंशी (Dinesh Suryawanshi) ने कहा कि, उनके पत्र पर केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा गंभीरतापूर्वक ध्यान दिया गया और विदर्भ क्षेत्र के विकास हेतु हमेशा ही तत्पर रहनेवाले केंद्रीय मंत्री गडकरी ने तुरंत ही इस विषय में केंद्रीय रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर विदर्भ क्षेत्र से किसान रेल सेवा शुरू करने की मांग की. प्रा. दिनेश सूर्यवंशी के मुताबिक विदर्भ क्षेत्र से किसान रेल सेवा शुरू होते ही अमरावती संभाग के अमरावती, अकोला, वाशिम, यवतमाल व बुलडाणा जिले में उत्पादित होनेवाले संतरे, केले, सिताफल, मिठे पान, हल्दी, मिर्च, चना तथा साग-सब्जियों सहित मीठे पानी के जलाशयों से प्राप्त होनेवाली मछलियों को देश के विभिन्न बाजारपेठों में भेजा जा सकेगा और इससे विदर्भ क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलेगी.