अमरावतीमहाराष्ट्र

कृषि संशोधन केंद्र में किसान प्रशिक्षण सभागार

पूर्व विधायक बच्चू कडू के प्रयास फलिभूत

अमरावती/दि.17-अंजनगांव मार्ग पर कृषि संशोधन केंद्र में किसान प्रशिक्षण हेतु पूर्व विधायक बच्चू कडू के प्रयत्नों से विस्तृत सभागार उपलब्ध हो गया है. यह केंद्र अकोला स्थित पंजाबराव कृषि विद्यापीठ अंतर्गत संचालित है. सभागार का निर्माण पूर्ण हो गया है. बस लोकार्पण की देरी है.
उल्लेखनीय है कि, बच्चू कडे ने अकोला के पालकमंत्री रहते 2021 में इस भवन का भूमिपूजन किया था, पंकृवि के कुलगुरु डॉ. व्ही.एम. भाले भी उपस्थित थे. यह भवन तैयार हो गया है. उसी प्रकार भवन परिसर में कांक्रीट की सडक बनाई जा रही है.
अचलपुर और चांदूर बाजार दोनों तहसीलों में हजारों हेक्टेयर संतरे के बगीचे है. यहां के संतरा उत्पादक गत पांच वर्षों से संकट में बताए जा रहे है. बल्कि यह संतरा बेल्ट सूखने की कगार पर आ गया है. बदलती जलावायु का परिणाम हो रहा है, इसलिए संशोधन केंद्र से किसानों को मार्गदर्शन मिलने पर वे भरपूर और बेहतर पैदावार ले सकेंगे.
पूर्व विधायक बच्चू कडू ने अनेक वर्षों से सभागार का अभाव झेल रहे संशोधन केंद्र को वह उपलब्ध करवा दिया है. यहां नींबू वर्गीय फलों सहित सब्जी, केला, तिलहन और अनाज के विविध किस्म पर संशोधन हो रहा है. सभी कसौटीयों पर खरे उतरे बीजों का प्रमाणीकरण किया जाता है. अंजनगांव, चिखलदरा और धारणी मार्ग से सटे संशोधन केंद्र में सैकडों एकड कीमती जमीन उपलब्ध है.

Back to top button