अमरावती

किसनराव मुले नये कृषि सहसंचालक

अमरावती/दि.1 – विभागीय कृषि सहसंचालक पद पर किसनराव श्यामराव मुले की नियुक्ति की गई है. इससे पहले वे पुणे स्थित दक्षता पथक में अधिक्षक कृषि अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. अमरावती के विभागीय कृषि सहसंचालक सुभाष नागरे का पुणे स्थित कृषि आयुक्तालय में कृषि प्रक्रिया संचालक पद पर तबादला होने के बाद यह पद रिक्त पडा हुआ था.

Back to top button