अमरावतीमहाराष्ट्र

किशोर कुमार महाराष्ट्र समाज रत्न पुरस्कार से सम्मानित

समाज के प्रति समर्पण, और सांस्कृतिक उत्थान का गौरवशाली सम्मान

अमरावती/दि.8समाज के प्रति अटूट समर्पण, शिक्षा में क्रांति और संस्कृति के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले श्री. किशोर कुमार जी को ‘राष्ट्रसंत गाडगे बाबा आदर्श समाजसेवक महाराष्ट्र समाजरत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान ग्राम विकास परिषद, महाराष्ट्र द्वारा एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया, जिसका आयोजन संत गजानन महाराज की पावनभूमि, संत नगरी, विदर्भ पंढरी श्रीक्षेत्र शेगांव में किया गया. यह गौरवशाली क्षण न केवल किशोर कुमार के लिए, बल्कि उन सभी लोगों के लिए प्रेरणादायी था जो समाज सेवा, शिक्षा, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं. यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त पटोदा गांव के आदर्श सरपंच भास्कर पेरे पाटील, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय एवं महात्मा जोतिबा फुले समाजकार्य विद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापक, पहाट फाउंडेशन के संस्थापक व संस्थापिका, ग्रामसेवक, सरपंच एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया.
किशोर कुमार केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक आंदोलन हैं, जो समाज के हर पहलू को सशक्त और सुदृढ़ करने के लिए समर्पित हैं. वे बालगंधर्व कला अकादमी परिवार, महाराष्ट्र राज्य के संचालक हैं और सुनीति फाउंडेशन, मुंबई के संस्थापक हैं. वे आधार फाउंडेशन, मुंबई के माननीय सचिव भी हैं. शिक्षा, समाजसेवा, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक पुनर्जागरण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए यह सम्मान उन्हें दिया गया. उनका यह योगदान केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनके कार्यों की सराहना की जाती है.
किशोर कुमार महिला सशक्तिकरण को समाज की सबसे बड़ी जरूरत मानते हैं. उनका मानना है कि यदि एक महिला शिक्षित और आत्मनिर्भर बनती है, तो संपूर्ण परिवार और समाज आगे बढ़ता है. इसी विचारधारा को साकार करने के लिए उन्होंने कई सामाजिक और शैक्षणिक योजनाएँ शुरू की हैं, जिनके माध्यम से सैकड़ों महिलाओं को स्वरोजगार, आत्मरक्षा, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा से जोड़ा गया है.
किशोर कुमार को ‘राष्ट्रसंत गाडगे बाबा आदर्श समाजसेवक महाराष्ट्र समाजरत्न पुरस्कार’ प्रदान किया जाना यह दर्शाता है कि सच्ची सेवा और समर्पण को समाज कभी अनदेखा नहीं करता. इस भव्य समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने उनके कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि किशोर कुमार जी जैसे समाजसेवकों की वजह से ही समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहा है.

Back to top button