अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

किचन-365 ने बंद किया अपना पब

संचालक महेश छाबडा ने पत्रवार्ता लेकर दी जानकारी

* भारतीय परंपरा व संस्कृति के अनुरुप व्यवसाय करने में जताया विश्वास
अमरावती/दि.16- विगत कुछ दिनों से अमरावती शहर में चल रहे अलग-अलग पबों को लेकर कई राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों द्वारा जमकर हो-हल्ला किया जा रहा है. जिसके तहत अमरावती की सामाजिक संस्कृति को खराब करने वाले पबों को जल्द से जल्द बंद कराये जाने की मांग उठाये जाने के साथ ही ऐसा नहीं होने पर सभी पबों के समक्ष आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है. इसी बीच स्थानीय पुराना बायपास रोड स्थित किचन-365 फाइन डाइन होटल के संचालक महेश छाबडा ने अपने होटल में चल रहे फ्रैंक क्लब विभाग यानि पब को बंद करते हुए इस जगह पर क्लीयर फैमिली लाउंज व रेस्ट्रो शुरु करने की घोषणा की है.
आज यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में किचन-365 के संचालक महेश छाबडा ने बताया कि, वे विगत 30 वर्षों से एक गौरवशाली परंपरा के तहत किचन-365 फाइन डाइन रेस्टारेंट का संचालन कर रहे है. साथ ही भारतीय परंपरा व संस्कृति के प्रति पूरी आस्था रखने के साथ ही साफ-सूथरे तरीके से व्यवसाय करने में विश्वास रखते है. उन्होंने बदलते वक्त और होटल में आने वाले युवा पीढी के ग्राहकों की सोच को ध्यान में रखते हुए अपने होटल में फ्रैंक क्लब नामक विभाग शुरु किया था. परंतु इन दिनों अमरावती में पब संस्कृति को लेकर जिस तरह की बातें सामने आ रही है उसे देखते हुए उन्होंने अपने होटल के इस विभाग को हमेशा के लिए बंद करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए उन पर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं है, बल्कि इस जरिए वे भारतीय परंपरा व संस्कृति के प्रति अपनी आस्था व विश्वास को प्रदर्शित कर रहे है.

Related Articles

Back to top button