अमरावती-/ दि. 5 अमरावती बडनेरा मार्ग स्थित गोपाल टी पाँईंट के तापडिया मॉल के अमेरिकन फास्ट फुड रेस्टॉरेंट (केएफसी) में रसोइ गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण चार कर्मचारियों को दम घुट गया. जिसमें दो महिला और दो पुरुषों का समावेश हैं. यह घटना कल रविवार की रात 9.30 बजे घटी. इस घटना के बाद केएफसी में भगदड मच गई. चारों को बडनेरा रोड के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
अर्चना अन्ना खंडारे (32, अरंडा, तहसील बार्शिटाकली, जिला अकोला), शितल विजय आडे (28, गोपाल नगर अमरावती), अक्षय प्रल्हाद मुंडे (22, पेटपुरा, येवदा, तहसील दर्यापुर), विष्ण्ाु नत्थुजी अंबोने (24, दहीगांव, तहसील सावनेर, जिला नागपुर) यह दम घुटने के कारण गंभीर हुए व्यक्तियों के नाम है. वे सभी केएफसी सेंटर में कर्मचारी होने की बात बताई गई. उन चारों को बडनेरा मार्ग के दशहरा मैदान के पास अस्पताल में रेफर किया गया. लोकेश अग्रवाल नामक व्यक्ति ने इस घटना की जानकारी राजापेठ पुलिस को दी. राजापेठ के ड्युटी ऑफिसर जाकीर देशमुख ने अस्पताल में पहुुंचकर संबंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज करने का प्रयास किया. केएफसी सेंटर में हकीकत में किस गैस का रिसाव हुआ, इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.