अमरावतीमुख्य समाचार

विजया स्कूल में पतंगोत्सव का आयोजन

त्यौहारों की परंपरा को कायम रखने की पहल

अमरावती/दि.13- त्यौहारों की परंपरा को कायम रखने की दृष्टि से शहर के पार्वती नगर नंबर 2 परिसर की विजया स्कूल फॉर एक्सलंस ने मकर संक्रांती के त्यौहार को देखते हुए आज अपनी शाला के विद्यार्थियों के लिए पतंगोत्सव का आयोजन किया था. इस उत्सव में शाला के 800 विद्यार्थियों ने पतंगबाजी करते हुए उत्सव का काफी लुफ्त उठाया.
वर्तमान के अत्याधुनिक युग में लोग अपनी पारंपरिक संस्कृति व त्यौहारों की परंपरा भूलते जा रहे है. यह देखते हुए विजया स्कूल फॉर एक्सलंस के व्यवस्थापक अपूर्व रोकडे, संचालक दिग्विजय देशमुख, प्राचार्य पद्मश्री देशमुख ने मकर संक्रांती के अवसर पर अपनी शाला में पतंगोत्सव का शुक्रवार 13 जनवरी को आयोजन किया. यह आयोजन सांस्कृति कार्यक्रमों को बढावा देने और सभी लोगों व्दारा अपने पारंपरिक त्यौहार मनाने चाहिए इसके लिए था. इस उत्सव में सभी विद्यार्थियों और पालकों को शामिल होना अनिवार्य किया गया था. इसके तहत सुबह 8 से 11 बजे तक आयोजित इस पतंगोत्सव में विद्यालय के 1300 में से 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया. सभी विद्यार्थी अपने पालकों के साथ सुबह 8 बजे बडे उत्साह के साथ शाला में पहुंच गए और तीन घंटे तक विद्यार्थियों ेने अपने पालकों के साथ पतंगबाजी कर इस उत्सव का लुफ्त उठाया. इस अवसर पर पालक अपने साथ तिल्ली के लड्डू भी तैयार कर लाए थे. उन्होंने शाला के शिक्षक सहित अन्य पालकों को तिल्ली के यह लड्डू खिलाकर मकर संक्रांती की शुभेच्छा भी दी. इस पतंगोत्सव के लिए शहर के पतंग व्यवसायी जावेद अहमद जमील अहमद को बुलाया गया था. सभी विद्यार्थियों ने पतंग खरीदकर इस पतंगोत्सव का आनंद लिया.

* कागज की पतंग और सादे धागे का इस्तेमाल
विजया स्कूल फॉर एक्सलंस के व्यवस्थापक अपूर्व रोकडे ने बताया कि इस पतंगोत्सव के दौरान कागज की पतंग और सादे धागे का ही इस्तेमाल किया गया. इसमें प्लास्टिक की पतंग अथवा मांजा के इस्तेमाल पर पाबंदी थी. पालकों ने अपने पाल्यों के लिए पतंग, धागा और चकरी शाला मेंं लगाए गए स्टॉल से इसका आनंद लिया.

* हवा न रहने से 101 पतंग की ट्रेन देखने से विद्यार्थी वंचित
विजया स्कूल में जावेद अहमद जमील अहमद का पतंग, चकरी और धागे का स्टॉल लगाया गया था. इस पतंगोत्सव के दौरान वे अपनी तरफ से एक धागे पर 101 पतंग उडाने वाले थे. लेकिन सुबह के समय हवा कम रहने से 101 पतंग की यह ट्रेन उड नहीं पाई इस कारण विद्यार्थी इस नजारे को देखने से वंचित रहे.

* त्यौहारों को विद्यार्थी न भूले
विजया स्कूल फॉर एक्सलंस व्दारा इस पतंगोत्सव के आयोजन का मकसद त्यौहारों की परंपरा को कायम रखने तथा विद्यार्थियों में भारतीय संंस्कृति की प्रथा कायम रखने का था. इसमें पालकों को भी आना अनिवार्य किया गया था. विद्यार्थियों ने बडे उत्साह के साथ बढचढकर इसमें सहभाग लिया.
– अपूर्व रोकडे,
व्यवस्थापक विजया स्कूल

Related Articles

Back to top button