अमरावतीमहाराष्ट्र
मकर संक्रांति पर्व निमित्त पतंग की धूम
अमरावती – मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर पतंग की धूम रहती है. अनेक स्थानों पर पतंगोत्सव मनाया जाता है. छोटे बच्चों से लेकर बडो तक सभी बडे उत्साह के साथ पतंगबाजी करते है. इस पर्व के एक पखवाडा पूर्व से ही आसमान में रंगबिरंगी पतंगे उडती दिखाई देती है. शहर के साबनपुरा स्थित जमील अहमद जावेद अहमद पतंगवाले रंगबिरंगी आकर्षक पतंगे तैयार करते है. उनके यहां सुबह से ही लोग पतंग की खरीदी करने के लिए पहुंचते है. व्यवसायी जमील अहमद और उनके परिवार के सदस्य यह पतंग तैयार करते है. चित्र में जमील अहमद पतंग बनाते हुए दिखाई दे रहे है. साथ ही छोटे बच्चों सहित अनेक युवा पतंग की खरीददारी कर रहे है.