अमरावती

के के कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल का मेलघाट में अनोखा उपक्रम

अमरावती/दि.8- स्थानीय केके कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दिवाली के उपलक्ष में विगत दिनों मेलघाट के आदिवासी क्षेत्र में भेंट दी. इस उपक्रम में कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र इस में सम्मिलित थे. इस भेंट का उद्देश्य विद्यार्थियों को दुर्गम इलाकों की पहचान कराना, उन इलाकों में बसे लोगों के जीवन से परिचित कराना तथा उनको भेटवस्तू देकर उनके साथ खुशियों के कुछ पल बांटना था.
इस अवसर पर शिक्षको एवं विद्यार्थियों द्वारा आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को मिठाइयां, नोटबुक, कपड़े, खिलौने आदि का वितरण किया गया, जिसके चलते गांव के लोग एवं बच्चों के चेहरों पर इन सारी चीजों को पाकर खुशी झलक रही थी. इस समय गांव के कुछ वयस्क व्यक्तियों को ठंडी के दिनों के लिए कंबलों का वितरण किया गया.
स्कूल के प्राचार्य किशोर कुमार रेड्डी सर के नेतृत्व में शिक्षकों ने विशेष मेहनत एवं परिश्रम लेकर इस उपक्रम की तैयारियां की थी. इस उपक्रम की संकल्पना शिक्षक राहुल परुलकर की थी, जिसमें सभी शिक्षकों ने अपना सहयोग दिया. शाला के इस अनोखे उपक्रम की स्कूल के संचालक राम रैना ने भरपूर सराहना की.
——

Related Articles

Back to top button