हॉकी मेन स्पर्धा में के.एल कॉलेज बना विजेता, उपविजेता रहा राजर्षी शाहू सायन्स कॉलेज
मान्यवरों के हाथों विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान
अमरावती/दि.3– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा आयोजित हॉकी मेन स्पर्धा 1 से 2 अक्तुबर के बीच जिला क्रीडा संकुल में आयोजित की गई थी. राजर्षी सायन्स कॉलेज चांदुर रेल्वे व्दारा आयोजित स्पर्धा का उद्घाटन प्राचार्य राजर्षी शाहू सायन्स कॉलेज चांदुर रेल्वे के प्राचार्य डॉ. पराग एस. वाडनेकर, सुफियान हॉकी अकॅडमी के डायरेक्टर हाजी इरफान खान, डॉ.उदय मांजरे, शेख इमाम भाई, राष्ट्रीय हॉकी प्लेअर मोहम्मद इलियास परवेज, प्राचार्य के. एल. कॉलेज डॉ. भांगडिया, डॉ. रघुवंशी, ए. ए. खान इत्यादी की उपस्थिती में किया था. 2 अक्टुबर को हुए फाईनल मुकाबले में के.एल. कॉलेज की टीम ने राजषी शाहू सांइंस कॉलेज की टीम को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया.
संत गाडगेबाबा हॉकी स्पर्धा में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था. जिसमें 2 अक्तुबर को केएल कॉलेज व राजर्षी शाहू कॉले की टीम के बीच फाइनल मुकाबले में मैच काफी की शानदार रहा. दोनों टीमों ने अंतिम समय तक अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. अंतिम मुकाबले में के.एल कॉलेज न राजर्षी शाहू साइंस कॉलेज की टीम को हरा कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया. विजेता टीम को ट्रॉफफी राजर्षी शाहू सायन्स कॉलेज की ओर से विजेता और उपविजेता टीम को उपस्थित मान्यवरों के हाथों ट्रॉफी प्रदान की गयी. कार्यक्रम का संचालन प्रा. ए.न.खान. ने किया. आयोजक के रुप में प्रा. ए. एन.खान शारीरिक शिक्षण संचालक राजर्षी शाहू सायन्स कॉलेज ने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया. इस दो दिवसीय स्पर्धा का सफलता पूर्वक आयोजन उत्कृष्ट रूप से किया गया. जिसका हॉकी प्रेमियों ने भरपूर आनंद उठाया.