केएल कॉलेज के मेधावियों का हुआ सहपरिवार सत्कार
गणेशदास राठी छात्रालय समिति ने किया समारोह का आयोजन
अमरावती/दि.15- श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में कनिष्ठ महाविद्यालय के 10वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर मेधावी छात्रों की सूची में चमके छात्रों का सहपरिवार गौरव किया गया.
केएल कॉलेज लगातार 5-6 वर्षो से वाणिज्य शाखा में टॉपर रहा है. 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 35 विद्यार्थी इसी महाविद्यालय से है. शत-प्रतिशत परीक्षाफल की परंपरा कायम रखने का कार्य इन विद्यार्थियों ने किया है. इसमें 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले पीयूष लाहोटी ने अमरावती से टॉप किया और विदर्भ में तीसरे स्थान पर रहा. यह गौरवशाली बात है ऐसा प्रतिपादन प्राचार्य विजय कुमार भांगडिया ने अपने प्रास्ताविक में किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व जिलाधिकारी रवींद्र जाधव ने महाविद्यालय की काफी प्रशंसा की. इसी तरह भाजपा के शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने छात्रों को व्यक्तित्व विकास पर ध्यान देने कहा. संस्था के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी ने महाविद्यालय की सफलता की विस्तृत जानकारी दी और सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया. उन्होंने बताया कि विद्यार्थी क्रीडा क्षेत्र, कला क्षेत्र तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों में कार्य करते हुए आगे बढ रहे हैं. वर्ष 1960 में स्थापित श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में आज करीबन 5500 विद्यार्थी अध्ययनरत है. जिसमें 11वीं व 12वीं कला, वाणिज्य, एमसीवीसी विभाग है. इसमें मराठी, हिंदी व इंग्लिश माध्यम के छात्र प्रवेश ले रहे है. इसी तरह बीकॉम अंगे्रजी, मराठी, हिंदी माध्यम, एमकॉम हिंदी व अंग्रेजी माध्यम, एमए हिंदी, इतिहास, राज्यशास्त्र, भूगोल, बीबीए, बीसीए, डिटेक्स, डीबीएम के साथ 11 विषयोंं में पीएचडी रिसर्च सेंटर बनाया गया है. जिसमें वाणिज्य, बिजनेस इकॉनामिक्स, अंग्रेजी, हिंदी, परर्शियन, उर्दू, अर्थशास्त्र, राज्यशास्त्र, समाजशास्त्र एवं भूगोल है. क्रीडा क्षेत्र में भी हर वर्ष विद्यापीठ कलरपोर्ट 100 विद्यार्थी ले रहे है. अनेक खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहे है. वर्तमान में भारत का प्रतिनिधित्व विविध खेलों में कुल 17 विद्यार्थी कर रहे हैं. यह गौरव की बात है. प्लेसमेंट सेल व्दारा करीब 150 विद्यार्थियों की हर वर्ष नियुक्ति महाविद्यालय के जरिए हो रही है. यह भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी, सचिव डॉ. गोविंद कुमार लाहोटी, उपाध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टाणी, कोषाघ्यक्ष प्रकाश हेडा समेत सभी व्यवस्थापन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किया.