अमरावतीविदर्भ

पुराने विवाद से चाकू से हमला

(Knife attack due to old dispute)

प्रतिनिधि/दि.२१

अमरावती – पुराने विवाद को लेकर एक युवक पर चाकू से हमला करने की घटना बडनेरा पुलिस थाने की सीमा में आनेवाले अंजनगांव बारी में घटी. सागर दिलीप भगत ऐसा चाकू से हमले में घायल हुए युवक का नाम है. बुधवार को वह रामगीर महाराज मठ में दर्शन के लिए जा रहा था. रास्ते में अंकुश खाडे व दिनेश चोपटकर ने उसे अडाया. उसने पुराने विवाद को लेकर गाली गलौच की. विवाद बढ़ जाने से अंकुश खाडे व दिनेश चोपटकर ने सागर भगत के पीठ व गर्दन पर चाकू से हमला कर उसे घायल किया. इस मामले में बडनेरा पुलिस ने चाकू से हमला करनेवाले पर भादंवि की धारा ३२४, ३४ के अनुसार अपराध दर्ज किया.

Back to top button