अमरावती

350 रुपयों के लिए चाकू से हमला

लोणी परिसर की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.17 – यहां के लोणी थाना क्षेत्र में 350 रुपयों के लिए एक युवक पर चाकू से हमला किये जाने की घटना सामने आयी है. घायल युवक को जिला सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया हेै.
मिली जानकारी के अनुसार कोटाला निवासी मनोज प्रभाकर (28) ने कुछ दिन पहले घर का निर्माण कार्य किया था. जिसके तहत आरोपी प्रफुल्ल देवराज सोनटक्के के परिचित लडके को मनोज व्दारा 350 रुपए देना बाकी थे. प्रफुल्ल ने मनोज के घर जाकर उसे पैसे मांगे. इस समय मनोज ने कहा कि कुछ देर बात पैसे देता हूं. तकरीबन आधा घंटे बाद पैसे भी दिये गए. इसके बावजूद आरोपी प्रफुल्ल ने चाकू निकालकर मनोज पर वार कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. मनोज की हालत चिंताजनक रहने से उसे उपचार के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत आरोपी पर अपराध दर्ज किया है.

Back to top button