बोरज में चाकू हमला
चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि.१९ – तहसील के बोरज गांव में रविवार की शाम दो परिवारों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. पता चला है कि लडकी को भगाकर ले जाकर शादी कराने के संदेह पर इस मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. हमले में घायल तीन लोगों में से एक की हालत गंभीर हो जाने से उसे उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया है. चांदूर बाजार पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया.
मिली जानकारी के अनुसार बोरज निवासी सुधीर दामोधर की बेटी ने भागकर शादी कर ली है. उसे भगाने में प्रणय चव्हाण ने मदद की है. इसी बात का संदेह होने पर सुधीर दामोधर, स्वयं दामोधर और अमिक्षा दामोधर ने रविवार की रात जानराव चव्हाण, ज्ञानेश्वर चव्हाण और धिरज शेंडे के साथ झगडा शुरु किया. जिसमें आरोपियों ने चाकू, लोहे की रॉड व ईट से पीटकर जानराव चव्हाण, ज्ञानेश्वर चव्हाण और धिरज शेंडे को गंभीर रुप से घायल कर दिया. चांदूर बाजार पुलिस ने धारा 326, 324, 323, 504, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. वही अमिक्षा दामोधर की शिकायत पर प्रशांत आठवले, शुभम चव्हाण, ज्ञानेश्वर चव्हाण व जानराव चव्हाण के खिलाफ धारा 324, 323,504, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. मामले की जांच थानेदार सुनील किनगे के मार्गदर्शन में एपीआई सुरेंद्र अहिरकर, पीएसआई नरेंद्र पेंदोर, हेडकाँस्टेबल विनोद इंगले कर रहे है.