अमरावतीमहाराष्ट्र

अलग रहती पत्नी पर चाकू से हमला

पति सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज

* मंगरुल चवाला थाना क्षेत्र की घटना
मंगरुल चवाला/दि. 28 – पति और ससुराल के सदस्यों द्वारा किए जा रहे अत्याचार से तंग आकर पत्नी ने परिसर में ही मकान खरीदा और अलग रहने लगी. लेकिन फिर भी पति ने अपने भाई और बहन के साथ मिलकर अपनी पत्नी के घर के प्रांगण की जगह पर कब्जा करने का प्रयास किया. पत्नी के इंकार करने पर पति ने उस पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. मंगरुल चवाला थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई. आरोपियों के नाम इतेश टेमसा पवार (43), रितेश टेमसा पवार (30) और एक महिला का समावेश है.
जानकारी के मुताबिक जख्मी 40 वर्षीय महिला मजदूरी और घरेलू व्यवसाय करती है. आरोपी इतेश पवार महिला का पति है. लेकिन पति के घर में रहना मुश्कील होने से शिकायतकर्ता महिला उसी परिसर में एक पुराना मकान खरीदकर अलग रहने लगी. इतेश ने अपने भाई और बहन की सहायता से पत्नी के घर के प्रांगण पर कब्जा करने का प्रयास किया. लेकिन महिला ने ऐसा नहीं होने दिया. इस कारण तीनों आरोपी उसके साथ विवाद करने लगे थे. 25 सितंबर की रात विवाद बढ गया. इस विवाद के चलते इतेश और उसके भाई-बहन ने महिला के साथ मारपीट की. इतेश ने अपनी पत्नी पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. घायल अवस्था में महिला मंगरुल चवाला थाना पहुंची तब उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button