चांदूर रेलवे/दि.29– मजदूरी के पैसे को लेकर उपजे विवाद के चलते एक पर चाकू से हमला किए जाने की घटना तहसील के चांदूरवाडी ग्राम में 27 मई को घटित हुई. इस प्रकरण में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम पंकज सुरेश वाघाडे (32) और जख्मी का नाम दिगांबर नारायण राऊत (45) है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों चांदूरवाडी ग्राम के रहनेवाले है. दोनों मजदूरी का काम करते है. तीन दिन पूर्व वे भातकुली में किसी के यहां काम पर गए थे. दोनों की मजदूरी के 1300 रुपए हुए थे. वह मालिक द्वारा देना बाकी था. 27 मई को सुबह पंकज वाघाडे शिवजी के मंदिर के पास अपने कुछ दोस्तो के साथ खडा था तब दिगांबर राऊत वहां पहुंचा और पंकज से कहने लगा कि, उसने मजदूरी के पैसे खा लिए है. इस बात पर से उनमे विवाद हो गया. इस विवाद के चलते दिगांबर ने पंकज पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.