अमरावतीमुख्य समाचार

सीने पर चाकू घोंपकर अजमत खान का मर्डर

नागपुरी गेट के बिस्मिल्ला नगर परिसर की घटना

* पुराने विवाद के चलते हुआ हत्याकांड, दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
अमरावती/दि.14– स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बिस्मिल्ला नगर में रहनेवाले अजमत खान हसन खान (32) को चार लोगों ने पुराने विवाद के चलते सीने व गर्दन पर धारदार चाकू से गहरे वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया. हत्याकांड की जानकारी मिलते ही नागपुरी गेट पुलिस ने अजमत खान के शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही आरोपियों की तलाश करनी शुरू की. जिसके चलते आज दोपहर दो आरोपी अमरावती-परतवाडा मार्ग पर आष्टी गांव के पास से गिरफ्तार किये गये. वहीं दो आरोपी फिलहाल फरार है.
इस संदर्भ में मृतक के भाई आसीफ खान हसन खान (30) द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि, 13 फरवरी की रात 9.30 बजे के आसपास अजमत खान अपने घर के सामने ही खडा था. जहां पर आरोपी शेख शाहरूख शेख निसार, शेख गोलू शेख निसार व शेख जुबेर शेख निसार (सभी लालखडी निवासी) तथा रिजवान उर्फ मंत्री (हैदरपुरा) वहां पर पहुंचे और उन्होंने अजमत खान के साथ गाली-गलौज करते हुए उस पर चाकू एवं लोहे के धारदार हथियार से सपासप वार करते हुए उसकी छाती व गले पर काफी गहरे घाव किये. जिससे अजमत खान बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर पडा. पश्चात चारों ही आरोपी मौके से भाग निकले और परिसर में रहनेवाले लोगों ने लहुलुहान अजमत खान को जिला सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. शिकायत के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 504 व 34 सहित आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की. इस हत्याकांड को अंजाम देने के साथ ही चारों आरोपी तुरंत ही अमरावती से फरार हो गये. जिसमें से शेख शाहरूख शेख निसार व रिजवान उर्फ मंत्री को पुलिस ने आज आष्टी गांव के पास से गिरफ्तार किया. वहीं शेख गोलू शेख निसार व शेख जुबेर शेख निसार इन दोनों आरोपियों की पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है. हिरासत में लिये गये आरोपियों से इस हत्याकांड को लेकर पूछताछ करते हुए जानकारी प्राप्त की जा रही है.

Related Articles

Back to top button