अमरावती

उधारी के रुपए को लेकर चाकू मारा

अलीम नगर नाले के पास की घटना

अमरावती/ दि. 16– एक युवक अलीम नगर नाले के पास खडा था. इस समय आरोपी ने आवाज देकर कहा कि, उधार लिये 13 हजार रुपए अभी दे, कहकर गालियां दी. शिकायतकर्ता ने फिलहाल रुपए नहीं है, ऐसा कहकर आरोपी ने चाकू से वारकर घायल कर दिया.
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मुस्तु खान रहमत खान(30, हाजरा नगर) यह अलीम नगर के नाले के पास बैठा था. इस समय आरोपी शाहरुख (40, अलीम नगर) वहां आया. आरोपी ने शिकायतकर्ता को दिये 13 हजार रुपए वापस मांगे. कहा कि, रुपए अभी वापस लौटा. इसपर शिकायतकर्ता ने फिलहाल रुपए नहीं है, बाद में देता हूं, ऐसा कहते ही दोनों के बीच अच्छा-खास विवाद हुआ, तब आरोपी शाहरुख ने उसके पास से चाकू निकालकर मुस्तु खान पर वार कर दिया. इस हमले में मुस्तु खान घायल हो गया. इस शिकायत पर नागपुरी गेट पुलिस ने शाहरुख के खिलाफ दफा 324, 504 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button