अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – राज्य सरकार ने 30 अप्रैल तक जिले में लॉकडाउन घोषित किया है. यह लॉकडाउन रद्द करने की मांग के लिए आज लगभग 50 से 60 की संख्या में मजदूरों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक दी. इन मजदूरों का कहना हे कि पहले ही पिछले तीन महिने का और उसके बाद 15 दिने के लॉकडाउन से व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. इस कारण मजदूरों के काफी हाल हुए है. व्यापार बंद रहने से दुकानदारों ने मजदूरों को मजदूरी देना बंद कर दिया है. इस कारण मजदूरों को घर पर किराना ले जाने के लिए पैसे नहीं रहते. इस कारण तत्काल लॉकडाउन हटाने की मांग का निवेदन मजदूरों ने जिलाधिकारी को सौंपा.
इस समय आनंद आमले, अमर ठाकुर, मंगेश कांबे, दिनेश कोतवाल, आशिष बडगे, समेत शाह, सुशिल देशमुख, शुभम मेश्राम, राहिल मेमन, अरशद खान, एहसान सैय्यद, राजेश मोहाडीकर, नासिर खान, वसीम खान, गुड्डू गोहिल, सुनील कडू, गजानन महल्ले, रिजवान मेमन, निलेश टाले, मंगेश भारती, सतीश गंगवानी, सोनी धर्मशाली, सचिन काले, विनोद मोहोड, गोवर्धन ठाकरे, श्याम आत्राम, संजय भाकरे, आतिफ खान, सचिन गुहे, विजय खेडकर, लखन सनह, गजानन मुंदे, प्रशांत गढवाले, आशिष पातुडे, इरफान खान,रवि बाहेकर, दिलीप बाहेकरख् साहिल खान, राजेश चौधरी, राजा शेख, गौरव, बांबल, आकाश खंडारे, भुषण गुप्ता, आशिष बडगे, संतोष कुरील, किशोर, रोहन पेयले, राजेश महाजन, धिरज चंदेल, शहबाज, मोबीन शेख, सोहेल शेख, शहबाज शेख, राहुल आदि उपस्थित थे.