अमरावतीमुख्य समाचार

विधान मंडल के शीतसत्र में गूंजेगा कोविड बीमा घोटाला

विधायक पोटे व पटेल लायेंगे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

अमरावती/दि.11- अमरावती शहर में बीमा एजेंटों व डॉक्टरों द्वारा आपसी मिलीभगत करते हुए अंजाम दिये गये कोविड बीमा घोटाले का मामला विधान मंडल के आगामी शीत सत्र में भी जमकर गूंजेगा. इस मामले को लेकर विगत दिनों ही विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील तथा मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि, वे शीत सत्र के दौरान इसे लेकर विधान परिषद व विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लायेंगे. ऐसे में अमरावती से वास्ता रखनेवाले इस फर्जीवाडे की गूंज अब मुंबई में भी सुनाई देगी.
उल्लेखनीय है कि, शहर के श्रीकृष्ण पेठ स्थित अस्पताल द्वारा कोविड संक्रमण काल के दौरान निजी कोविड अस्पताल के तौर पर काम करना शुरू किया गया था. साथ ही शहर के एक निजी होटल में भी निजी कोविड अस्पताल बनाया गया था. जिसे लेकर बडे पैमाने पर ओवरचार्जींग की शिकायतें सामने आयी थी. किंतु अब तक उस मामले को लेकर भी प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है. हालांकि ओवरचार्जींग करनेवाले अस्पतालों से रकम वसूली कर मरीजों को लौटाने के संदर्भ में अब तक आधा दर्जन बार प्रशासन दावे कर चुका है, लेकिन अब तक एक रूपये की भी वसूली नहीं हुई है. वहीं दूसरी ओर संबंधित अस्पताल व डॉक्टर द्वारा पूरी तरह से स्वस्थ लोगों को फर्जी तरीके से कोविड संक्रमित दर्शाते हुए उनके नाम पर कोविड इन्शुरन्स क्लेम पास कराने का गोरखधंधा भी शुरू किया गया है और अब इस मामले की तमाम परतें खुलनी शुरू हो गई है. जिसे पूर्व जिला पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील सहित मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल द्वारा बेहद गंभीरता से लिया गया है. इसके तहत पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे द्वारा विधान परिषद में एवं विधायक राजकुमार पटेल द्वारा विधानसभा में इस फर्जीवाडे को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है. जिसके बारे में दोनों विधायकों द्वारा दो-तीन दिन पूर्व ही दैनिक अमरावती मंडल को जानकारी दी गई थी. साथ ही आज इस मामले में अपराध दर्ज होने के बाद दोनों ने ही इस बात की एक बार फिर पुष्टि की है.

Related Articles

Back to top button