अमरावती

9 अक्तूबर को राधाकृष्ण मंदिर मेें कोजागिरी उत्सव

माहेश्वरी पंचायत व माहेश्वरी महिला मंडल का आयोजन

अमरावती- दि. 7 माहेश्वरी पंचायत व माहेश्वरी राधाकृष्ण मंदिर तथा माहेश्वरी महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 9 अक्तूबर को माहेश्वरी भवन एवं राधाकृष्ण मंदिर धनराज लेन में कोजागिरी उत्सव का आयोजन किया गया है. 7 अक्तूबर को शारदा देवी की स्थापना की जायेगी. इस दौरान सुबह भगवान के अभिषेक के साथ अलौकिक श्रृंगार कर भक्तजनों के लिए दर्शनार्थ रखा जायेगा. इस अवसर पर शहर की सुप्रसिध्द गायिका पुजा मालानी तथा गौरी लढ्ढा द्बारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी. साथ ही रास गरबा का भी आयोजन किया गया है.
कोजागिरी उत्सव के दौरान समिति द्बारा पुरस्कारों का भी वितरण किया जायेगा. जिसमें कोजागिरी किंग, उत्कृष्ट राधाकृष्ण जोडी, मां, बेटा या बेटी की जोडी बेस्ट कपल के साथ बेस्ट गरबा उपहार का वितरण किया जायेगा. समारोह में सहभाग लेनेवाले सदस्यो को 8.30 बजे तक अपना नाम लिखवाकर आयोजको से नंबर लेना होगा. समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने व सहभाग लेने का अनुरोध आयोजको द्बारा किया गया है.
राधाकृष्ण मंदिर में रात 12 बजे महाआरती के पश्चात सभी उपस्थितों को केसरिया दूध का वितरण किया जायेगा. उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने किरण मुंधडा, पूजा राठी, रेखा भुतडा, संगीता टवानी, जागृति मुंधडा, रेखा मंत्री की नियुक्ति की गई है. कार्यक्रम की सफलता के लिए माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा रानी करवा, सचिव पुजा तापडिया, कोषाध्यक्षा कृष्णा राठी तथा माहेश्वरी पंचायत, राधाकृ ष्ण मंदिर, माहेश्वरी महिला मंडल की कार्यकारिणी द्बारा प्रयास किए जा रहे ह

Related Articles

Back to top button