अमरावती

कोजागिरी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

श्री रामदेव बाबा महिला मंडल की ओर से आयोजन

अमरावती/दि.20 – शरद पूनम को आसमान में चंद्रमा अलग-अलग रंगोें में छटा बिखेरता है और हिंदू पुराणों के मान्यतानुसार शरद पूनम की रात चांद सबसे तेज प्रकाश के साथ चमकता है और उसकी किरणों से अमृत बरसता है.
स्थानीय राजापेठ स्थित श्री रामदेवबाबा महिला मंडल की ओर से कोजागिरी उत्सव बड़ी ही धूमधाम से साथ मनाया. कार्यक्रम की शुरूआत सभी सखियों का स्वागत तिलक और स्टार बेजेस देकर किया. पश्चात मंच पर पूर्वाध्यक्ष रजनी राठी, पूर्व सचिव ज्योती जाजु, नवनिर्वाचित अध्यक्ष सावित्री लढ्ढा एवं सचिव कंचन चांडक को आमंत्रित किया गया. पश्चात सभी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इसके उपरांत मंजू हेडा एवं रेखा भुतडा ने गणेशवंदना की प्रस्तुति दी. स्वागत गीत मेघा चांडक व सरिता बलदवा ने प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम को आगे बढाते हुए पूर्वाध्यक्ष रजनी राठी ने मंडल का सालाना ब्यौरा दिया और अपना पदभार सावित्री लढ्ढा को सौंपा और सचिव पद पर कंचन चांडक का चयन कर श्री रामदेव महिला मंडल की बागडोर सौंपी.
कार्यक्रम दौरान पूर्वाध्यक्ष रजनी राठी एवं ज्योती जाजू ने रामदेवबाबा महिला मंडल द्वारा मनश्री और रूद्रेश डोंगरे को पढ़ाई के लिए 7 हजार रूपये की नगद राशि प्रदान की. नवनियुक्त अध्यक्ष सावित्री लढ्ढा एवं कंचन चांडक ने अपने आगामी कार्यकाल के कार्य सफल करने का आश्वासन मंडल को दिया.
कार्यक्रम दौरान 1 मिनिट गेम, कोजागिरी क्वीन प्रतियोगिता, म्यूजिक चेन, चांद पर गेम आदि का आयोजन किया गया. जिसमें सभी सखियों ने बढ़चढ़कर सहभाग दर्शाया. कार्यक्रम का संचालन शीतल बुब, मेघा चांडक ने किया. कोजागिरी नृत्य की शानदार प्रस्तुति माधूरी  सोनी एवं सुचिता भुतडा ने दी. कोजागिरी क्वीन की प्रथम विजेता उर्मिला कलंत्री, सरिता सोनी रही. कपल गेम की विजेता अर्चना बजाज, दीप्ती सारडा एवं माधूरी छावछरिया, दुर्गा हेडा रही.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुशील गांधी, सीमा जाजू, रेखा भुतडा, सुचिता भुतडा, माधूरी सोनी, मंजू हेडा, शीतल बुब,सरिता बलदेवा, मेघा चांडक ने अथक प्रयास किए. साथ ही दीपक भैया का विशेष सहयोग रहा.
कार्यक्रम में सुनीता वर्मा, दुर्गा हेडा, प्रेरणा सादाणी, चंदा भुतडा, निशा जाजू, उर्मिला कलंत्री, रजनी राठी, अर्चना बजाज, दीप्ती सारडा, ज्योती जाजू, अरूणा राठी, गीता लढ्ढा, हेमा गट्टाणी, कल्पना श्रोती, कस्तुरी मोदानी, रश्मी जाखोटिया, सोनल मोदानी, माधूरी छावछरिया, सुनीता सोनी, वैशाली चांडक, संगीता राठी, संतोश सारडा, कविता खंडेलवाल, कोमल सोनी, सरिता सोनी, पूजा मालानी, किरण मंत्री आदि सखियों ने सहभाग लिया. अंत में स्वादिष्ट भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

Related Articles

Back to top button