अमरावतीमहाराष्ट्र

कोजागिरी निमित्य गांधी चौक के श्रीकृष्ण दुग्धालय में भरपूर दूध का भंडार

दही, चक्का, पनीर, घी और श्रीखंड के लिए विख्यात है यह प्रतिष्ठान

अमरावती/दि.16– अंबानगरी के गांधी चौक से एचवीपीएम रोड पर स्थित श्रीकृष्ण दुग्धालय में कोजागिरी निमित्य भरपूर दूध उपलब्ध किया गया है. यह प्रतिष्ठान दूध, दही, चक्का, पनीर, घी और श्रीखंड के लिए विख्यात है.
अमरावती जिला दूध उत्पादक सहकारी संघ के पूर्वाध्यक्ष स्व. रमेशचंद्र मांगीलाल गुप्ता के इस प्रतिष्ठान को उनकी पत्नी श्रीमती मालाबाई गुप्ता, रोशन गुप्ता, पूनम गुप्ता, गजेंद्र गुप्ता, शीतल गुप्ता, आनंद गुप्ता, स्वाती गुप्ता सहित समस्ता गुप्ता परिवार कडी मेहनत कर चलाता आ रहा है. श्रीकृष्ण दुग्धालय में हर दिन गाय का शुद्ध दूध भी मिलता है. इसके अलावा यह प्रतिष्ठान दही, चक्का, पनीर, घी और श्रीखंड के लिए भी विख्यात है. शरद पूर्णिमा निमित्य इस प्रतिष्ठान में भरपूर मात्रा में दूध उपलब्ध किया गया है. कोजागिरी निमित्य ग्राहकों की दूध के लिए यहां काफी भीड रहती है. इस कारण इस प्रतिष्ठान की संचालिका श्रीमती मालाबाई गुप्ता व पुत्र रोशन गुप्ता ने दूध भरपूर मात्रा में उपलब्ध रखा है.

Related Articles

Back to top button