कोकर्डा ग्राम पंचायत द्वारा नागरिकों की समस्या की तरफ अनदेखी
ज्ञापन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई

* प्रमिला बुंदे नामक महिला का आरोप
अंजनगांव सुर्जी /दि.29– अंजनगांव तहसील की कोकर्डा ग्राम पंचायत प्रशासन वर्तमान स्थिति में गांव की नागरिकों की समस्या की तरफ अनदेखी कर रही है. शेंडगांव रोड के प्रमिला बुंदे की दीवार से गोठे के कुटार का ढेर विनोद डाखोरे ने लगा रखा है. इस कुटार से उसके परिवार को जान का खतरा निर्माण हो सकता है. इस कुटार के कारण जीवजंतू, किडे और भैस घर में घुस रहे है. कोकर्डा ग्राम पंचायत को प्रमिला बुंदे ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है. लेकिन एक माह बितने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
प्रमिला बुंदे ने आरोप किया है कि, ग्रामवासी किसी भी समस्या को लेकर ग्रामपंचायत में जाते है, तब सरपंच अनुपस्थित रहते है तथा सचिव का फोन बंद आता है. लोगों के काम, समस्या का निवारण करने के लिए सरपंच को निर्वाचित किया गया है. लेकिन सरपंच और प्रशासन इस समस्या की तरफ लगातार अनदेखी कर रहे है. विनोद डाखोरे के गोठे का कुटार बुंदे की दीवार से लगकर काफी वर्षों से है. पंचायत समिति गटविकास अधिकारी ने इस समस्या की तरफ अनदेखी कर रहे है. समस्या का निवारण न होने पर जिलाधिकारी सौरभ कटियार से गुहार लगाकर 1 मई महाराष्ट्र दिन से अनशन पर बैठने की चेतावनी प्रमिला बुंदे ने दी है.