अमरावतीमुख्य समाचार

अकोला -पूर्णा मार्ग से चलनेवाली कोल्हापुर- नागपुर एक्सप्रेस तीन दिन रद्द

यात्रियों में तीव्र असंतोष

अमरावती/ दि.25- मध्य रेलवे के सांगली- मिरज स्टेशन के दौरान 26 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण कुछ ट्रेने रद्द की गई है. इस तकनीकी काम के कारण कुल 34 ट्रेन प्रभावित हुई है. इसमे अकोला मार्ग से दौडनेवाली दो ट्रेन का समावेश है.
11403 नागपुर-कोल्हापुर एक्सप्रेस 26 दिसंबर को कुर्डूवाडी रेलवे स्टेशन तक चलेगी. 11040 गोंदिया- कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक पुणे रेलवे स्टेशन तक चलेगी. 11039 कोल्हापुर- गोंदिया महाराष्ट्र एक्स्रपेस 26 दिसंबर से 6 जनवरी तक पुणे स्टेशन से छूटेंगी. अकोला, पूर्णा, लातूर, कुर्डूवाडी मार्ग से चलनेवाली 11404े कोल्हापुर-नागपुर एक्सप्रेस 29 दिसंबर, 1 जनवरी और 5 जनवरी को रद्द की गई है. 11403 नागपुर-कोल्हापुर एक्सप्रेस 30 दिसंबर, 2 जनवरी और 6 जनवरी को रद्द की गई है. ट्रेने रद्द होने और कुछ ट्रेनों में बदलाव के कारण रेल यात्रियों में तीव्र असंतोष व्याप्त हैं. जिन यात्रियों ने पहले से टिकटों का आरक्षण किया है, उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पडेगा.

Related Articles

Back to top button