अमरावती

कोली समाज का दुसरे दिन भी अनशन शुरू

कोली समाज को जाती प्रमाण पत्र उपविभागीय अधिकारी के मार्फत दिए जाने सहित अन्य रखी मागें

अमरावती /दि.7– कोली समाज को जाती व जमाती सुधारित कानून (108) 1976 के कानून में शामिल करने के लिए इस्तेमाल किए गए 1950 के पहले के सबुतों को देखते हुए अमरावती विभागीय कोली महादेव जमात के नागरिकों को जाती प्रमाण पत्र स्थानीय संबंधित उपविभागीय अधिकारी की ओर से तुरंत देने सहित अनेक मांगो को लेकर आदिवासी कोली महादेव जमात विकास विकास संघ, वर्‍हाड बेरार कोली महादेव आदिवासी सेवा संस्था बेरार की ओर से विभागीय आयुक्त कार्यालय के समाने राजेन्द्र जुवार व रघुनाथ खडसे व्दारा बेमुदत्त अन्न त्याग आंदोलन दुसरे दिन भी शुरु है.

बेमुदत्त अनशन पर बैठे जुवार व खडसे की मांग है कि जाती व जमाती सुधारित कानून (108) 1976 के कानून में शामिल करने के लिए इस्तेमाल किए गए 1950 के पहले के सबुतों को देखते हुए अमरावती विभागीय कोली महादेव जमात के नागरिकों को जाती प्रमाण पत्र स्थानीय संबंधित उपविभागीय अधिकारी की ओर से तुरंत देने, जाती व जमाती (सुधारित कानून) 108/1976 के कानून के लिए इस्तेमाल 1950 के सबुतों को एकत्रित कर व जमात जांच समिती अमरावती को अमरावती विभाग से कोली महादेव जमात की वैधता प्रमाण पत्र दिया जाने, आर.वी. रसेल लिखीत मानव वंश शास्त्रज्ञ के पेज नंबर 532 से 535 में किए गए विस्तृत वर्णनात्मक सबुतों को विचार में लिया जाए. कोली समाज का प्रमाण पत्र देने के सिले 1950 के सबुतों को मान्य रखने सहित मांगों को सामने रखा. इस आंदोलन पंडाल में कोली महादेव समाज के अनेक प्रतिष्ठित व समाज सेवक भेंट दे रहे है.

Related Articles

Back to top button