अमरावती/दि.31 – कोंडेश्वर संस्थान के सभागृह में बगैर अनुमति विवाह समारोह शुरु रहने के मामले में संस्थान को 30 हजार रुपए का जुर्माना ठोककर सभागृह सील किया गया. राजस्व विभाग के उडन दस्ते ने यह कार्रवाई कल रविवार को दोपहर के समय की. कार्रवाई के लिए दल पहुंचते ही बारातियों में भागादौडी मच गई, यह विशेष.
जिले में मंगल कार्यालय, लॉन तालाबंद तथा सार्वजनिक कार्यक्रमों को मनाई की गई है. जिससे कठोर संचारबंदी कायम रहते हुए भी विवाह समारोह के लिए हॉल देने बाबत संंस्थान को दोषी ठहराते हुए कार्रवाई की गई. महसूल विभाग ने जुर्माना ठोकने से पहले विवाह समारोह की वीडियो शुटींग, सभागृह में उपस्थित बारातियों को भी कैमरे में कैद किया.
- कोंडेश्वर संस्थान को 30 हजार का जुर्माना ठोका गया है. सभागृह भी सील किया गया है. मंगल कार्यालय को कब तक सील रहेगा, यह निश्चित नहीं किया गया है.
– संतोष काकडे, तहसीलदार, अमरावती