अमरावती

कोरिया की कंपनी आएगी अमरावती में

पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क

* उद्योग मंत्री और सचिव का दौरा
* 6 कंपनियों के 1500 करोड के एमओयू
अमरावती/दि.11- नांदगांव पेठ के पास प्रस्तावित पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क में उद्योग लगाने 6 कंपनियों से लगभग 1500 करोड के निवेश के अनुबंध हो जाने की जानकारी भाजपा नेता तथा एमआईडीसी असो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर ने दी. उसी प्रकार प्रदेश के उद्योग मंत्री उदय सामंत और उद्योग सचिव हर्षदीप कांबले अमरावती में निवेश आकर्षित करने दक्षिण कोरिया टूर पर हैं. कोरिया टेक्सटाइल असो. से वार्ता चल रही है. वहां से बडा निवेश आने की उम्मीद है. जिससे संभव है कि कोरियाई कंपनी अमरावती में अपना उद्यम स्थापित करें.
स्मरण करा दें कि पीएम मित्र अमरावती टेक्सटाइल पार्क का आगाज पिछले माह 16 जुलाई को मुंबई में किया गया. अगले माह गणेशोत्सव दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ते शिलान्यास होने की संभावना है. उद्योगमंत्री सामंत पिछले माह अमरावती आकर यहां की तैयारियों का जायजा लेकर गए हैं.
*इन कंपनियों का अनुबंध
पीएम मित्र में सनाथन पॉलिकॉट 1 हजार करोड का निवेश करने जा रही है. इससे अनुबंध हो गया है. उसी प्रकार प्रताप इंडस्ट्रीज, श्री सिद्धी विनायक, इंशा कोटेक्स, पॉलमैन आदि कंपनियों के साथ करार हो जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, लगभग 1500 करोड का निवेश और करीब 2500 लोगों को रोजगार की संभावना पक्की हो गई है. इन कंपनियों को 250 एकड जमीन उपलब्ध करवाई जा रही है.

* विकास में ले जाना है आगे
पश्चिम विदर्भ का अमरावती प्रमुख शहर है. शहर और क्षेत्र को विकास की डगर पर आगे बढाना है. इसलिए राज्य में डबल इंजिन सरकार ने विकास की रफ्तार बढा दी है. पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क उसी का भाग है. इसके लिए सतत प्रयत्न जारी है. विकास में क्षेत्र को आगे ले जाना है.

Back to top button