1 को भीम ब्रिगेड बनायेगा कोरेगांव भीमा विजय उत्सव
पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.30– प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी 1 जनवरी उको भीम ब्रिगेड द्वारा कोरेगांव भीमा विजय उत्सव बडी धूमधाम से मनाया जायेगा. इस उपलक्ष्य में स्थानीय इर्विन चौराहे पर कोरेगांव भीमा के विजय स्तंभ की 51 फीट उंची प्रतिकृति साकार की जायेगी. जिसे भीम ब्रिगेड सहित समता सैनिक दल के सैनिकों व पदाधिकारियों सहित बौध्द व बहुजन समाज बंधुओं द्वारा सलामी दी जायेगी. यह कार्यक्रम शनिवार 1 जनवरी को सुबह 9 बजे इर्विन चौक स्थित डॉ. आंबेडकर पुतला परिसर में आयोजीत होगा. जहां पर शाम 6 बजे भी बौध्द व बहुजन समाज बंधुओं का एक सम्मेलन आयोजीत किया जायेगा. इस आशय की जानकारी भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे द्वारा दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई इस पत्रकार परिषद में राजेश वानखडे ने कोरेगांव भीमा तथा वहां स्थापित विजय स्तंभ के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही इस आयोजन के बारे में आवश्यक जानकारी दी. जिसमें कहा गया कि, 1 जनवरी की सुबह 9 बजे भीमा कोरेगांव विजय स्तंभ की प्रतिकृति को भिक्कु संघ द्वारा पंचशील त्रिरत्न दिया जायेगा. पश्चात समता सैनिक दल व महार बटालियन के पूर्व सैनिक इस विजय स्तंभ को मानवंदना देंगे. इसके साथ ही भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बीपीन रावत व उनके सहयोगियों को आदरांजलि अर्पित की जायेगी एवं कोविड योध्दाओं को सम्मानचिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा शाम 6 बजे डॉ. आंबेडकर स्मारक परिसर में संगीतमय व सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. इस पत्रवार्ता में भीम बिग्रेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे, प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज धुले, प्रभारी जिलाध्यक्ष उमेश कांबले, जिला महासचिव विक्रम तसरे व शहराध्यक्ष उमेश दुर्योधन आदि सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे.