अमरावती

कोरोना बढा तो कौन होगा जिम्मेदार-अजीत पवार

जन आशीर्वाद को लेकर अजीत ने केन्द्र पर साधा निशाना

मुुंबई/दि.३०- उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने रविवार को कोरोना महामारी के संकट भरे समय में भाजपा के केन्द्रिय मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा. पुणे में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के कारण कोरोना का प्रसार निश्चित रूप से होगा. यदि कोरोना बढ़ा तो इसके लिए कौन होगा जिम्मेदार. इसका विचार भी केन्द्र सरकार को करना चाहिए. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल में ओणम त्यौहार के बाद से कोरोना के मरीज दिन पर दिन बढ़ रहे है.केरल के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मरीज हैे. भीड़ में कोरोना का प्रसार अधिक होता है. यह कोरोना की पहली और दूसरी लहर में स्पष्ट हुआ है. विश्व के कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर आयी है. केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को कोविड-१९ संक्रमण की रोकथाम के लिए सावधानी बरतने का सुझाव दिया. वहीं दूसरी तरफ केन्द्र सरकार की ओर से भाजपा के चार मंत्रियों को महाराष्ट्र में जन आशीर्वाद निकालने को भी कहा गया है. पवार ने कहा कि इन रैलियों में जमा हो रही भीड़ से स्पष्ट रूप से कोविड के प्रसार पर पडेगा.
सिंधु दुर्ग में नारायण राणे द्वारा दिए गये बयान पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे राणे के बयान पर अधिक नहीं बोलना है. राणे केन्द्र सरकार में ंमंत्री है. वे केन्द्र सरकार का काम करे. हम राज्य सरकार का काम करेंगे. हमें महाविकास आघाडी सरकार को अच्छे से चलाना है.

Related Articles

Back to top button