कोरोना : मनपा ने प्रतिबंधात्मक उपाययोजना पर अमल करने का किया आवाहन
नागरिक मास्क का इस्तेमाल, भीडभाड में न जाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें
अमरावती/दि.6- कुछ देशों में कोरोना मरीजों की संख्या बढती देख इस संक्रमण को रोकने के लिए अमरावती मनपा की तरफ से प्रतिबंधात्मक उपाययोजना जारी करते हुए नागरिकों को त्रिसूत्री का पालन करने का आवाहन मनपा के वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी व्दारा किया गया है. साथ ही 12 वर्ष की आयु के लाभार्थियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करया है, उन्हें टीकाकरण करने का आवाहन किया है.
अमरावती मनपा व्दारा कुछ देशों में बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रतिबंधात्क उपाययोजना जारी करते हुए आवाहन किया है कि, नागरिक सोशल डिस्टेंस, मास्क का इस्तेमाल, भीडभाड वाले इलाके में जाना टालना, साबुन से बार-बार हाथ स्वच्छ रखने आदि का पालन करने तथा 12 वर्ष की आयु के जिन लाभार्थियों ने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, ऐसे लाभार्थियों को समीप के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका लगवाने और जिन लाभार्थियों ने कोरोना टीकाकरण्ण के दोनों डोज लिए है और दूसरा डोज लेने के बाद 9 माह पूर्ण हो गए है, ऐसे नागरिको ंको बुस्टर डोज लेने का अनुरोध किया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए और नागरिकों को सुरक्षित रहने के लिए इस त्रिसूत्री का पालन करने और अपने निकट के नागरिकों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का आवाहन मनपा के वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने किया है.