कोटा, बन्सल क्लासेस, अमरावती के विद्यार्थियों की जोरदार सफलता
अमरावती/ दि.14– अमरावती स्थित कोटा बन्सल क्लासेस अमरावती के विद्यार्थियों ने २०२२ का हाल ही में घोषित १२ वी बोर्ड परीक्षा में जोरदार सफलता प्राप्त की है. राजस्थान कोटा में बन्सल क्लासेस यह ३९ वर्षो से शैक्षणिक क्षेत्र में विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए कार्यरत है. कोटा, बन्सल क्लासेस की देशभर में कुछ शाखा है. उसमें से एक शाखा अमरावती में तीन साल पहले शुरू की गई थी. जीईई/ नीट , स्टेट बोर्ड तथा एमएच-सीईटी और ६,७,८,९ और १० वीं के फाऊंडेशन का कोर्स यह सिखाया जाता है. हाल ही में घोषित हुए बन्सल क्लासेस की कोटा पॅटर्न पर पालको का व विद्यार्थियों का विश्वास क्यों है. यह स्पष्ट होता है. बन्सल क्लासेस के ८ विद्यार्थियों ने ९० प्रतिशत से ऊपर २६ विद्यार्थियों ने, ८५ से ऊपर ४४ विद्यार्थियों ने ८० के ऊपर नंबर लेकर विजय प्राप्त की है. प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में अनुराग आशीष मालु ९४.८३ प्रतिशत, ध्रुव मनीष शेंडे ९२ प्रतिशत, ईपशीता सुधाकर दवंडे ९१.६७ प्रतिशत, श्रुतिका गुणवंत वायधने ९०.५० प्रतिशत, सानिका निलेश जाधव ९०.५० प्रतिशत , शाश्वत मनीष कहाटे ९०.३३ प्रतिशत, तितिक्षा सतीश मोहोकर ९० प्रतिशत , प्रीत राजेश वर्मा ८८.६७ प्रतिशत, आस्था मोहन गाडे ८८.५० प्रतिशत, श्रुती उमेश खोडके ८८.१७ प्रतिशत, सुई प्रसाद जोशी ८७.६७ प्रतिशत, तन्वी राजू कोल्हे ८७.३३ प्रतिशत, विधि सतीश गुल्हाने ८७.३३ प्रतिशत, समायरा अनिल ठाकुर ८७.६७ प्रतिशत , अदिती पुरूषोत्तम राउत ८७.१७ प्रतिशत, प्रियंका नरेश अस्तूनकर ८७.०० प्रतिशत, स्वराज दिनेश गोडबोले, ८६.८३ प्रतिशत, अथर्व उमेश कोहले ८६.६७ प्रतिशत , समीक्षा संजय मुन्द्रे ८६.६७ प्रतिशत, ईशा संदीप लाडोले ८६.५० प्रतिशत, वेदांत अनिल केचे -८६.५० प्रतिशत, वैदेही श्याम देशमुख ८६.३३ प्रतिशत, ऋतुजा गजानन नागे-८६.१७ प्रतिशत, आर्या मध्ाुकर उपासने ८५.८३ प्रतिशत, अर्पण भारत अग्रवाल ८५.६७ प्रतिशत, केतकी पाटिल ८५.६० प्रतिशत, तनिष्का शैलेश दाभणे ८५.५० प्रतिशत, कृतिका प्रशांत अस्वार ८५ प्रतिशत, रूद्राणी निलेश धर्माले ८५ प्रतिशत, , वेदांती नरेन्द्र सुसटकर ८५ प्रतिशत है.
सरव गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का व पालको का तथा बन्सल क्लासेस के सभी शिक्षकोे का डायरेक्टर उमेश आगलावे ने अभिनंदन किया है. कोटा बन्सल क्लासेस के विद्यार्थियों की सफल परंपरा ऐसी ही शुरू रहेगी. ऐसा भी उन्होंने इस समय बताया.