अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कोठाले की सत्ता कायम, जीते 10 संचालक पद

जिजाऊ बैंक संचालक मंडल चुनाव

* परिवर्तन के पांच संचालक चुने गए
* रोचक रहे चुनाव परिणाम, भाजपा की दिग्गज महिला नेत्रियों को धक्का
* मत पत्रिका के कारण गणना में लगा समय
अमरावती/दि.1- शहर की प्रतिष्ठित जिजाउ कमर्शियल सहकारी बैंक के रविवार को हुए हाई प्रोफाइल संचालक मंडल चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष इंजीनियर अविनाश कोठाले, उपाध्यक्ष राजेंद्र जाधव और उनका जिजाउ सहकार पैनल अपनी सत्ता कायम रखने में कामियाब रहा है. पैनल के कोठाले सहित 10 उम्मीदवार संचालक चुन लिए गए. परिवर्तन पैनल को पूर्व अध्यक्ष अरविंद गावंडे सहित 5 संचालक पदों पर संतोष करना पडा. इस बैंक चुनाव पर पूरे जिले की निगाहे लगी थी. उसी प्रकार प्रचार दौरान बडे-बडे बैनर, पोस्टर शहर और जिले के अनेक स्थानों पर लगाए गए थे. बहरहाल चुनाव अधिकारी और जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार व्दारा सुयोग मंगल कार्यालय में हुई मतगणना पश्चात घोषित नतीजों से स्पष्ट हो गया कि बैंक में कोठाले और उनके साथी जो चाहेंगे, वह होगा. उन्होंने बैंक की चौमुखी प्रगति अगले 5 वर्षो में करने का आश्वासन सभासदों को दिया है. वोटर्स ने विमान की उडान रोक दी. कप-बशी में चाय पीना पसंद किया.
* सुबह 10 बजे शुरु हुई काउंटिंग
जिजाउ बैंक चुनाव में रविवार को 19 केंद्रों पर वोटिंग कराई गई. जिसमें लगभग 69 प्रतिशत मतदान हुआ. आज सवेरे 10 बजे रुख्मिणी नगर के सयोग मंगल कार्यालय में मतगणना शुरु की गई. पहले शहरी 9केंद्र के मत पत्रिका मिक्स कर उसके गठ्ठे बनाकर प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के सामने गणना की गई.
* सैकडों वोट अवैध
मत पत्रिका रहने पर भी अनेक वोट एक दूसरे के आक्षेप के कारण रद्द घोषित किए गए. अवैध वोटों की संख्या सैकडों में रही. जबकि 5 निर्वाचन क्षेत्र में संचालक निर्वाचित होने और चूक जाने का अंतर काफी कम रहा था.
* लगा घंटों का समय
मत गणना केंद्र से अमरावती मंडल के प्रतिनिधि संजय पंड्या व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार बैलेट पेपर को पहले मिक्स करना, दोनों पैनल के प्रतिनिधि से 1-1 वोट के वैध अथवा अवैध होने के बारे में आक्षेप सुनना और फिर उन्हें गिनती कर गठ्ठे बनाना आदि की वजह से महज कुछ हजार वोट गिनने में भी घंटों का समय लगा.
* भाजपा की दोनों दिग्गज असफल
जिजाउ बैंक चुनाव में भाजपा में बडे पदों पर रही किरणताई महल्ले तथा सुरेखा लुंगारे का संचालक बनने का सपना चूर हो गया. महल्ले 2013 एवं लुंगारे 1989 वोट ले सकी. महिला आरक्षित सीट से जिजाउ सहकार पैनल की पल्लवी बारब्दे 2430 वोट लेकर और परिवर्तन पैनल की वैशाली गुडधे 2071 वोट प्राप्त कर संचालक निर्वाचित हो जाने की घोषणा चुनाव अधिकारी भुयार ने की. उन्होंने महिला सीट के वोटों का ब्यौरा दिया. जिसके अनुसार 4473 वोट वैध और 120 वोट अवैध करार दिए गए.
* गावंडे पुन: निर्वाचित
अन्य पिछडा वर्ग निर्वाचन क्षेत्र से परिवर्तन पैनल को लीड कर रहे अरविंद गावंडे ने 2359 वोट प्राप्त कर बाजी मार ली. जिजाउ पैनल के विनोद कोरडे को 1996 और अपक्ष विलास राउत को 103 वोट प्राप्त हुए. 4458 वोट वैध ठहराए गए. जबकि 137 मतपत्र अवैध करार दिए गए.
* चाफले जीते चुनाव
घुमंतू स्वतंत्र जाति निर्वाचन क्षेत्र से जिजाउ पैनल के सुनील चाफले 2403 वोट लेकर विजयी घोषित किए गए. परिवर्तन पैनल के वासुदेव जाधव का विमान 2168 वोट ले सका. इस सीट से कुल वैध वोटों की संख्या 4571 रही. 125 वोट अवैध घोषित किए गए.
* स्वप्नील वावरे की जीत
अनुसूचित जाति और जनजाति हेतु आरक्षित सीट से युवा स्वप्नील वावरे ने 2224 वोट लेकर संचालक बनने का बहुमान प्राप्त कर लिया. परिवर्तन पैनल के प्रमोद तलवारे 2183 वोट ले सके. इस सीट से अपक्ष तायडे ने 57 वोट प्राप्त किए. जबकि 132 वोट अवैध कहे गए. 4464 वोट वैध माने गए और उनकी गिनती की गई.

* जिजाउ पैनल के विजयी प्रत्याशी और प्राप्त वोट
पल्लवी बारब्दे – 2430
स्वप्नील वावरे – 2224
सुनील चाफले – 2403
अविनाश कोठाले – 2408
बबन आवारे -2146
प्रदीप चौधरी -2063
श्रीकांत टेकाडे -2105
नितिन डहाके – 2331
प्रा. अनिल बंड – 2221
डॉ. गौरव विधले – 2200

* परिवर्तन पैनल के विजयी और प्राप्त वोट
अरविंद गावंडे – 2359
वैशाली गुडधे – 2071
राजेंद्र अढाउ – 2066
प्रशांत गावंडे – 2101
अनिल टाले -2056

* लुंगारे, दालू, तलवारे के आक्षेप
चुनाव नतीजे शाम 5 बजे घोषित किए गए. उपरांत महिला श्रेणी से सुरेखा लुंगारे, अनुसूचित जाति से प्रमोद तलवारे और सामान्य श्रेणी से सुरेंद्र दालू ने नतीजों पर असमाधान व्यक्त कर रिकाउंटिंग की मांग चुनाव अधिकारी कुंभार से की. जिसके बाद कुंभार ने सभी को फार्म भरने और उसके लिए नियमानुसार राशि जमा करने कहा. वह प्रक्रिया तीनों प्रत्याशी लुंगारे, दालू, तलवारे करने की जानकारी समाचार लिखे जाने तक प्रक्रिया शुरु थी. दालू के संचालक पद चुनाव का फर्क केवल 8 वोट से रह जाने की जानकारी है.

Related Articles

Back to top button