अमरावती

कोतवाल को पीटा, चार के खिलाफ अपराध दर्ज

सावंगा के धवलगिरी नदी पर रेती तस्करों की हिम्मत बढी

वरुड-/ दि.6   सावंगा के धवलगिरी नदी के कछार से रेती चुराते समय कोतवाल ने तस्करों को रोकने का प्रयास किया, मगर रेती तस्करों की इतनी हिम्मत बढ गई है कि, उन्होंने कोतवाल से हुज्जत करते हुए धक्कामुक्की कर हमला बोल दिया. इस मामले में बेनोडा शहीद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरुड तहसील के सावंगा के धवलगिरी नदी के पास तहसील के आदेश पर सावंगा के कोतवाल अरविंद बांबल ने छापा मारा. इस समय लोणी के विवेक उघडे, गौरव झाडे ने ट्रैक्टर ट्राली में चोरी से रेत भरी थी. वक्त पर पहुंचे कोतवाल अरविंद बांबल ने ट्रैक्टर की चाबी निकाल ली. तहसीलदार को फोन पर सूचित किया. इस बीच दोनों ट्रेैक्टर के मालिक भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कोतवाल के हाथ से चाबी छिनने का प्रयास किया. चाबी न देने पर गालीगलौच कर धक्कामुक्की की. मोटरसाइकिल को भी धक्का मारकर गिरा दिया. इसके बाद रेती खाली कर भाग गए. अरविंद बांबल पर हमला किये जाने की शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button