अमरावती

कोतवालों ने मांगा 21 हजार मानधन

ड्यूटी पर मृत पाटिल को दें 25 लाख

* जिलाधीश कार्यालय पर धरना
अमरावती/दि.7- महाराष्ट्र राज्य पुलिस पाटिल श्रमिक संंघटना व्दारा कोतवालों का मानधन 21 हजार रुपए करने और कोल्हापुर जिले के पोवाचीवाडी के संदीप पाटिल के परिवार को 25 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की मांग करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आज धरना आंदोलन किया गया. आंदोलन का नेतृत्व राज्य अध्यक्ष गंगाधर उगे ने किया. आंदोलन में हरिदास घोडपडे, भालचंद्र पोल्हाड, प्रताप पाटिल, संजय पाटिल, संदीप नेवरे, राजू रौराले, मनीष कहाते, संजय बाहेस्कर, आशीष माल्हा, हंसराज रामटेके, राजू तेलमोरे, राजेंद्र पुनसे पाटिल, काशीनाथ रौराले, प्रशांत गोरे, सुदर्शन किटूकले, दिनेश इंगोले, प्रकश वानखडे, कैलाश अवघड, मनीषा नागोने, संगीता डफर पाटिल आदि अनेक उपस्थित थे.
संगठन ने छह सूत्री मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी है. जिसमें पांच दिनों का प्रवास व दैनिक भत्ता सभी जिलों में देने, पुलिस पाटिल परिवार को नि:शुल्क वैद्यकीय सेवा देने, आयु सीमा 60 से बढाकर 70 वर्ष करने और सेवा दौरान मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए की सहायता देने की मांग शामिल है.

Related Articles

Back to top button