अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

स्पा सेंटर को लेकर आमने-सामने हुए कोतवाली पुलिस व हिंदूवादी संगठन

बीती रात ऑरेंज स्पा सेंटर पर हिंदूवादी संगठनों ने मारा था छापा

* स्पा सेंटर के मैंनेजर के साथ की थी मारपीट, देहव्यापार चलाने का लगाया था आरोप
* स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियों के साथ भी की गई थी धक्का-मुक्की
* देर रात तक कोतवाली थाने में लगा रहा हिंदूत्ववादियों का जमावडा
* आज सुबह भी एफआईआर की कॉपी मांगने कोतवाली थाने पहुंंचे हिंदूत्ववादी
* स्पा सेंटर चालक की शिकायत पर हिंदूत्ववादियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी
अमरावती /दि.26- स्थानीय श्रीकृष्ण पेठ में केडिया मॉल के सामने स्थित ऑरेंज स्पा सेंटर में बीती रात सकल हिंदू समाज नामक हिंदूत्ववादी संगठन के पदाधिकारियों ने अचानक ही छापामार कार्रवाई करते हुए इस स्पा सेंटर में देहव्यापार का अड्डा चलने का आरोप लगाया. साथ ही स्पा सेंटर के संचालक तरुण शर्मा के साथ मारपीट करते हुए वहां काम करने वाली युवतियों के साथ धक्का-मुक्की भी की. साथ ही स्पा सेंटर के संचालक तरुण शर्मा को पकडकर कोतवाली पुलिस के हवाले करते हुए शिकायत दर्ज कराई गई और अपराध दर्ज करने की मांग उठाई गई. यह हंगामा कल रात 8 बजे से शुरु होकर रात करीब 12 बजे तक चलता रहा और सिटी कोतवाली में शक्ति पीठ के पीठाधीश्वर शक्ति महाराज सहित संगम गुप्ता, कंवल पांडे व प्रीति मिश्रा के साथ ही हिंदूत्ववादी संगठनों के अन्य कई लोगों का जमावडा भी लगा हुआ था. वहीं आज सुबह इन सभी हिंदूत्ववादियों ने एक बार फिर कोतवाली थाने पहुंंचकर बीती रात दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर की कॉपी मांगी और जब पुलिस ने बताया कि, ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज नहीं होती, बल्कि प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाती है, तो हिंदूत्ववादी संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस पर स्पा सेंटर संचालकों के साथ मिलीभगत रहने का आरोप लगा दिया. जिसके चलते माहौल काफी हद तक तनातनी वाला हो गया था. जिसकी जानकारी मिलते ही शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भंवर स्पेशल स्क्वॉड के पीआई आसाराम चोरमले व सीआईयू पथक के पीआई महेंद्र इंगले भी कोतवाली थाने पहुंचे. जहां पर कोतवाली के थानेदार कोटनाके सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने हिंदूत्ववादी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बातचीत की. इसी दौरान ऑरेंज स्पा सेंटर के संचालक तरुण शर्मा द्वारा हिंदूत्ववादी संगठन के पदाधिकारियों के खिलाफ गैर कानूनी ढंग से बिना अनुमति अपने प्रतिष्ठान में घूसने तथा मारपीट व धक्का-मुक्की करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके आधार पर हिंदूत्ववादी संगठन के पदाधिकारियों के खिलाफ भी अपराध दर्ज करने की कार्रवाई शुरु की गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मालवीय चौक से इर्विन मार्ग पर केडिया मॉल में स्थित ऑरेंज स्पा सेंटर पर बीती शाम 7 से 8 बजे के बीच खुद को एक हिंदूत्ववादी संगठन से जुडा बताते हुए कुछ लोगों ने खुद ही छापा मारा और इस स्पा सेंटर में देहव्यापार का व्यवसाय चलने का आरोप लगाते हुए स्पा सेंटर के संचालक तरुण शर्मा के साथ मारपीट करने के साथ ही वहां पर काम करने वाली कुछ युवतियों के साथ धक्का-मुक्की भी की. इस समय स्पा सेंटर में काम करने वाली 3 से 4 युवतियां तो मौका पाकर वहां से भाग निकली. इसी बीच इस घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और स्पा सेंटर के संचालक तरुण पवनकुमार शर्मा (32, जयपुर, राजस्थान) को अपने कब्जे में लेकर उसे कोतवाली थाने लाया गया. जहां पर उससे पूछताछ करनी शुरु की गई. इस समय तक कोतवाली पुलिस थाने में शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर शक्ति महाराज सहित संगम गुप्ता व प्रीति मिश्रा के साथ ही अन्य कुछ पदाधिकारी भी इकठ्ठा हो गये थे. जिन्होंने शहर में चल रहे स्पा सेंटरों को तुरंत बंद कराये जाने की मांग उठाने के साथ ही आरोप लगाया कि, ऐसे स्पा सेंटरों की आड लेकर धडल्ले के साथ जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है. साथ ही हिंदूत्ववादी संगठन के लोगों ने ऑरेंज स्पा सेंटर के खिलाफ कोतवाली थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई. यह सिलसिला रात करीब 11 बजे के आसपास तक चलता रहा. वहीं इसके बाद आज सुबह हिंदूत्ववादी संगठन के जुडे लोग एक बार फिर कोतवाली थाने पहुंचे और बीती रात अपने द्वारा दी गई शिकायत पर हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी, तो कोतवाली पुलिस द्वारा उन्हें बताया गया कि, ऐसे मामलों में नियमानुसार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाती है और आरोपी को समझपत्र देकर छोड दिया जाता है. साथ ही स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियों को पीडित मानकर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती. यह सुनते ही हिंदूत्ववादी संगठन के पदाधिकारी भडक गये थे और उन्होंने पुलिस ने स्पा सेंटर संचालकों के साथ सांठ-गांठ रखने का आरोप लगा दिया. जिससे माहौल थोडा तनातनी वाला हो गया था. इस समय हिंदूत्ववादी संगठन के पदाधिकारी संबंधित स्पा सेंटर संचालक के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग पर अड गये थे. जबक पुलिस द्वारा उन्हें समझाया जा रहा था कि, पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करने हेतु सबसे पहले पुलिस को सूचित करना आवश्यक होता है. जिसके बाद पुलिस अपना पंटर संबंधित स्थान पर भेजती है और पंटर की ओर से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद पुलिस का दल छापा मारकर कार्रवाई करता है. परंतु इस मामले में हिंदूत्ववादी संगठन के लोगों ने खुद ही कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास किया. जिसके चलते इस मामले में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं हो सकती है. बल्कि पुलिस ने हिंदूत्ववादी संगठन की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई जरुर की है.
इसी बीच ऑरेंज स्पा सेंटर के संचालक तरुण शर्मा ने भी हिंदूत्ववादी संगठन के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी प्रॉपर्टी में अनधिकृत तरीके से घुस आने और अपने साथ बिना वजह मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने हिंदूत्ववादी संगठन के पदाधिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु की.

* द ब्ल्यू बर्ड कैफे पर राजापेठ पुलिस का छापा
– अश्लील कृत्य करते 5 जोडे पकडे गये
वहीं गत रोज रवि नगर से साई नगर मार्ग पर सातुर्णा में हरियाली होटल के सामने स्थित द ब्ल्यू बर्ड कैफे में कुछ युवाओं द्वारा अश्लील कृत्य किये जाने की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस के दल ने उक्त प्रतिष्ठान पर छापा मारा. जहां से पांच युवा जोडों को अलग-अलग कैबिन में बैठकर अश्लील कृत्य करते हुए गिरफ्तार किया गया. इस समय पुलिस ने आशुतोष मुकेश डोंगरे (24, नवसारी), सागर हरिहर शिंदे (35, धानोरा गुरव, नांदगांव खंडे.), साहिल दिनेश लांडगे (20, धानोरा गुरव, नांदगांव खंडे.), सचिन साहेबराव हिवराले (20, राठी नगर), रोहित संजय गुलालकरी (28, अंजनगांव बारी) को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ मपोका की धारा 110 व 117 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की. यह कार्रवाई प्रभारी पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भंवर के मार्गदर्शन एवं राजापेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार पुनित कुलट के नेतृत्व में पीएसआई विकास पनपिया, प्रशिक्षु पीएसआई विपुल हुलावले, पोहेकां विनोद माहुरे व पोकां अमोल खंडेजोड द्वारा की गई.

Back to top button