अमरावती

कोतवाली पुलिस ने कुछ ही घंटे में दबोचा लुटेरा

कैश और मोबाइल सही सलामत बरामद

अमरावती/दि.14- राजकमल चौक मनभरी के सामने पुल के नीचे दुपहिया लगाकर सामान खरीदने गई सविता अशोकचंद्र कोटेचा (51) की गाडी के सामने के कप्पे से पर्स और मोबाइल हैंडसेट चुराने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस के दल ने कुछ ही घंटे में खोज निकाला. आरोपी अरविंद करीम भोसले (34, दिवानखेड) के पास से 15 हजार का मोबाइल और इतनी ही कैश सही सलामत बरामद की गई.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त परिमंडल 2 विक्रम साली, सहायक आयुक्त भारत गायकवाड, थानेदार नीलिमा आरज, निरीक्षक रमेश ताले के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक बालाजी वलसने, सहायक उपनिरीक्षक रंगराव जाधव, पोका मलिक अहमद, आशीष इंगलेकर, दीपक श्रीवास विलास दुरलकर, पंकज अंभोरे, मोनल तिडके ने की.

Back to top button