अमरावती/ दि.23- शहर के होटल ग्रैंड महफिल में 8 दिसंबर को जेवर व डायमंड से भरी बैग चोरी जाने की घटना सामने आयी थी. इस वारदात के ठिक दूसरे दिन अकोला में भी इसी तरह की घटना सामने आयी थी. जिसके बाद पुलिस ने अकोला शहर से अभिषेक भदेरिया को हिरासत में लिया था. इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस की डीबी टीम चोरी का माल जब्त करने के लिए मध्यप्रदेश रवाना हुई थी. अब पता चला है कि इस मामले में कोतवाली की डीबी टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई है. बुधवार की रात कोतवाली के एएसआई काले अपनी डीबी टीम के साथ अमरावती पहुंचे है. पुलिस ने अभी तक यह साफ तौर पर यह स्पष्ट नहीं किया है कि, अभिषेक के पास से कितना माल जब्त किया गया है, लेकिन खबर यह है कि पुलिस ने अभिषेक भदेरिया के पास से काफी बडा चोरी का माल जब्त किया है.
यहां बता दें कि, कुछ दिन पहले शहर के होटल ग्ंैरड महफिल में हेमंत सांगानी की बेटी का विवाह हुआ था. इस समारोह में मिताली अंकित सेठ भी शामिल हुई थी. 8 दिसंबर की शाम संगीत संध्या के दौरान मिताली ने अपनी बैग सोफे पर रख दी थी और समारोह में शामिल हो गई थी. इसी बात का फायदा उठाते हुए शादी समारोह में मेहमान बनकर आये आरोपी ने जेवर व डायमंड से भरी बैग चुरा ली. सोफे से बैग गायब होने के बाद मिताली ने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी. इसके बाद मिताली के परिजनों ने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. कोतवाली पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. इस बीच अकोला में भी इसी तरह की घटना सामने आयी. कडिया जोडते हुए पुलिस ने अकोला जाकर मध्यप्रदेश के राजगढ में रहने वाले अभिषेक भदेरिया को हिरासत में लिया. अभिषेक से कडी पूछताछ करने के बाद उसने दोनों घटनाओं को अंजाम देने की बात कबुल की. उसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस उसे अमरावती ले आयी. इसके बाद सिटी कोतवाली की डीबी टीम अभिषेक को लेकर चोरी का सोना जब्त करने के लिए मध्यप्रदेश ले गई. यहां से डीबी टीम वापस शहर लौटी है.